
क्या Afghanistan से निकलने के बाद भी सुरक्षित नहीं हैं लोग? देखें US सैन्य विमान का खौफनाक Video
Zee News
तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद अफगानिस्तान से निकलने की कोशिश कर रहे लोग हर पल खतरे से जूझ रहे हैं. काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) पर हो रही हिंसा के बाद अब इन लोगों को ले जा रहे विमानों पर ISIS के हमले का खतरा पैदा हो गया है.
काबुल: काबुल (Kabul) से अपने नागरिकों और अफगानियों को निकालने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान अमेरिकी सेना के एक विमान का डराने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को देखकर यह आशंका पैदा हो गई है कि आईएसआईएस इवेक्यूशन मिशन (Evacuation Mission) में लगे विमानों को गिराने की कोशिश कर रहा है. अमेरिका के इस सैन्य विमान के नीचे से आग निकलते हुए देखी गई है. French Air Force A400M dispensing flares as it departs Airport विमान से गिरती आग ने अमेरिका को चिंता में डाल दिया है. अमेरिकी सैन्य अधिकारियों ने कहा है कि वे अफगानिस्तान (Afghanistan) में इस्लामिक स्टेट की शाखा ISIS-K द्वारा हमले करने की आशंका से चिंतित हैं. आईएसआईएस के हमलों को नाकाम करने के लिए अब अमेरिकी सैन्य विमान तेजी से गोता लगाते हुए कॉम्बेट लैंडिंग कर रहे हैं. — Intel Air & Sea (@air_intel)