![क्वारनटीन में अर्शी खान को आई बॉयफ्रेंड की याद, कहा- मेरा महबूब जल्द मिलेगा](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202105/as_0-sixteen_nine.jpg)
क्वारनटीन में अर्शी खान को आई बॉयफ्रेंड की याद, कहा- मेरा महबूब जल्द मिलेगा
AajTak
अर्शी ने कहा- 'जब आप संक्रमित होते हैं, तो आपको अकेले क्वारनटीन में रहना पड़ता है और आप प्यार-रोमांस मिस करते हैं. मुझे अफसोस है कि मैं किसी रिलेशनशिप में नहीं हूं और मेरा कोई बॉयफ्रेंड नहीं है.
बिग बॉस 14 फेम अर्शी खान पिछले महीने कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थीं. इस दौरान एक्ट्रेस मुंबई स्थित अपने घर में होम-आइसोलेशन में थीं. इस दौरान अर्शी को किसी रिलेशनशिप में ना होना काफी खला. एक्ट्रेस ने इस पर चर्चा की और कहा कि कोरोना से जूझते समय उन्हें बॉयफ्रेंड ना होने का अफसोस हो रहा था. स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में अर्शी ने कहा- 'जब आप संक्रमित होते हैं, तो आपको अकेले क्वारनटीन में रहना पड़ता है और आप प्यार-रोमांस मिस करते हैं. मुझे अफसोस है कि मैं किसी रिलेशनशिप में नहीं हूं और मेरा कोई बॉयफ्रेंड नहीं है. मुझे लगता है अब किसी रिलेशनशिप में आने का मेरा टाइम हो गया है. मिस्टर राइट का इंतजार कर रही हूं, उम्मीद है मुझे मेरा महबूब जल्द मिलेगा'.More Related News