क्यों संग्राम सिंह ने आमिर खान की फिल्म ठुकराई, करोड़ों का कोल्डड्रिंक ऐड छोड़ा? हैरान कर देगी वजह
AajTak
एथलीट संग्राम सिंह की सक्रियता बॉलीवुड फिल्मों व ऐड्स में कम सोशल मीडिया पर ज्यादा रहती है. यहां वो तमाम फॉलोअर्स को मोटीवेट करते रहते हैं. लेकिन कम लोग जानते हैं कि संग्राम ने अपने जीवन में सादगी को बरकरार रखने के लिए बड़ी कीमत चुकाई है. आमिर खान की फिल्म तक ठुकराई है.
संग्राम सिंह ने बिग बॉस के बाद ज्यादा कुछ ग्लैमर प्रोजेक्ट नहीं किया है. इंडस्ट्री में आने से पहले ही संग्राम ने अपने डूज और डोंट तय कर लिया है. हालांकि इसका खामियाजा उन्हें कई बड़े प्रोजेक्ट्स से हाथ गंवाकर भुगतना पड़ता है.
संग्राम कहते हैं, मेरी प्राथमिकताएं तय है. मैंने कसम खाई है कि मैं कोई निगेटिव रोल नहीं करुंगा. मैंने कई सुपरस्टार्स को मना भी किया है. मैं एक छोटा सा रेसलर हूं, मेरी रोजी-रोटी इससे चलती है. मैं यूथ को इससे ही मोटिवेट करता हूं. सरकारी स्कूल से पढ़ा हूं और आज के दिन में तमाम मार्केटिंग कॉलेज से लेकर हावर्ड जाकर लेक्चर देता हूं. उन्हें मोटीवेट करता हूं. मैं उन्हें बेशक सिखाता हूं कि मौका मिले, तो एक्सप्लोर जरूर करें, लेकिन कुछ भी अपनी डिग्नीटी से हटकर नहीं करें.
संग्राम आगे कहते हैं, मेरी कभी भी कथनी और करनी में अंतर नहीं रहा है. मैं अपनी कमिटमेंट का पक्का रहा हूं. मुझे याद है वो दिन मेरे अकाउंट में केवल 60 रुपये थे, उसी बीच मुझे एक कोल्डड्रिंक कंपनी ढाई करोड़ का ऑफर देते हुए कहती है कि मैं उनके ब्रांड को प्रमोट करूं. मैंने वो ऑफर इसलिए ठुकरा दिया, कि मान लो दो बच्चे मुझे फॉलो कर कोल्डड्रिंक पी भी लेते हैं, तो बेचैन हो जाऊंगा, लगेगा मैंने उन्हें जहर पीने के लिए कहा है. मैंने उसके ब्रांच मैनेजर के प्रपोजल को इंकार करते हुए यही कहा था कि रात को अगर सुकून से सोना हो, तो दिनभर ईमानदार रहना पड़ता है.
संग्राम आगे बताते हैं, 'उन्होंने मुझे बड़े नामों का उदाहरण देते हुए कहा कि तुम आखिर होते कौन हो, ये बड़े नाम कर रहे हैं. मैंने हंसते हुए जवाब दिया था, अरे सही है. घर का पैसा घर में ही रह जाएगा. हालांकि मैंने चुटकी लेते हुए उनसे ये भी कहै कि मैं ये फ्री में करने को तैयार हूं, बस शर्त यही है कि आप इसे टॉयलेट क्लीनर के रूप में मार्केट करें. सच कहूं, तो मेरे घर में जब भी कोल्डड्रिंक आती है, तो उससे टॉयलेट साफ ही होता है.मैं न ही चाय कॉफी पीता हूं, लोग अगर ऑफर करते हैं, तो मैं यही कहता हूं कि मैं बीमार नहीं, मुझे इसके बजाए पानी दे दोगे, तो मैं ज्यादा खुश होऊंगा.' इतना ही नहीं कई बड़ी फिल्मों को भी संग्राम रिजेक्ट कर चुके हैं. संग्राम कहते हैं, 'मुझे तो फिल्मों के निगेटिव किरदारों से भी परहेज है. मैंने कई सुपरस्टार के फिल्मों को न किया है. मेरी कोशिश यही रही है कि मैं सोशल मेसेज देकर लोगों के बीच उदाहरण बनूं. मुझे दंगल के लिए कहा था, जहां सीन के अनुसार मुझे कुश्ती में हारना था. मैंने इसलिए वो रोल ठुकराई थी कि अगर मैं कुश्ती में हारता दिखा, तो मेरे चाहने वालों को गलत मेसेज जाएगा, जिससे मेरा नुकसान होगा. एक और बड़े सुपरस्टार की फिल्म थी, जिसमें मुझे टेररिस्ट बनने को कहा गया था, मैंने उसे मना कर दिया था.'