क्यों शाहरुख खान की बहन बनने को तैयार हो गई थीं ऐश्वर्या राय?
AajTak
बॉलीवुड में ऑनस्क्रीन बहन का रोल करने को लेकर एक्ट्रेसेज में एक हिचक सी रहती है. कई बार ऐसा हुआ है जब किसी टॉप एक्ट्रेस ने टॉप एक्टर के साथ पर्दे पर बहन का किरदार करने से मना किया है. इसलिए 'जोश' में जब शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय भाई-बहन के रोल में दिखे तो जनता के लिए एक हैरानी की बात थी. इस रोल के लिए ऐश्वर्या क्यों राजी हुईं?
हिंदी फिल्मों में भाई बहन के रिश्ते को पर्दे पर काफी सेलेब्रेट किया है. लेकिन जब भी इस रिश्ते या रक्षा बंधन त्यौहार के बात आती है, सबसे पहले दिमाग में देव आनंद और जीनत अमान की फिल्म 'हरे रामा हरे कृष्णा' याद आ जाती है.
'फूलों का तारों सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है' के बिना भाई-बहन का रिश्ता कुछ अधूरा सा रहता है. मगर क्या आपको पता है कि बहन के जिस रोल ने लोगों को जीनत अमान का नाम हमेशा के लिए याद करवा दिया, उस रोल को पहले कई बार रिजेक्ट किया गया?
रिपोर्ट्स कहती हैं कि देव आनंद ने अपनी बहन का रोल जहीदा हुसैन को ऑफर किया था. लेकिन उन्होंने कहा कि वो बहन से ज्यादा हीरो की लव इंटरेस्ट का रोल करना पसंद करेंगी. 'हरे रामा हरे कृष्णा ' में देव साहब की लव इंटरेस्ट बनीं मुमताज को भी ये रोल ऑफर हुआ तो उन्होंने भी मना कर दिया और दूसरा रोल चुन लिया.
बहन का रोल करने में हिचकती हैं एक्ट्रेसेज
बहन का रोल करने में एक्ट्रेसेज की ये हिचक आज भी पाई जाती है. 'प्रेम रतन धन पायो' में सलमान की बहन का रोल करने वालीं स्वरा भास्कर ने कहा था कि उन्हें ये रोल तब मिला जब कोई एक्ट्रेस इसे करने को राजी नहीं हो रही थी. प्रियंका चोपड़ा ने 'दिल धड़कने दो'
ऐसे में आज से 22 साल पहले जब ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बहन का किरदार निभाया तो ये अपने आप में बहुत अनोखी बात थी. साल 2000 में आई 'जोश' (Josh) में ऐश्वर्या ने शाहरुख की बहन का रोल किया और दोनों की भाई-बहन वाली बॉन्डिंग देखकर जनता हैरान थी. लेकिन क्या जब ऐश्वर्या इस रोल के लिए राजी हुईं, तो उन्हें कोई हिचक या डर नहीं था कि कहीं लोगों को एक टॉप एक्ट्रेस का, एक टॉप ऑनस्क्रीन हीरो की बहन बनना पसंद नहीं आया तो?