![क्यों मुसीबत में पड़ गईं Twinkle Khanna? किया इस 'खतरनाक बीमारी' का जिक्र](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202202/twin-sixteen_nine.jpg)
क्यों मुसीबत में पड़ गईं Twinkle Khanna? किया इस 'खतरनाक बीमारी' का जिक्र
AajTak
ट्विंकल ने बताया- 'कहते हैं दो बार नाप लो और एक बार काटो. मैं वही करती हूं जब मैं कुछ लिखती हूं तब लेकिन उफ्फ्फ....काश मैं ये बोलते वक्त भी कर पाती. फिर से मुसीबत में पड़ गई...' उन्होंने आगे अपने फैंस से कहा-'फुट इन द माउथ वाली भयंकर बीमारी से जुड़ा अपना सबसे खराब पल कमेंट में बताएं'.
ट्विंकल खन्ना के सोशल मीडिया पोस्ट काफी दिलचस्प होते हैं. वे हर बार किसी ने किसी अनकॉमन मुद्दे को उठाती हैं और उसपर बेबाकी से राय रखती हैं. अब उनका लेटेस्ट पोस्ट भी कुछ ऐसा ही है. उन्होंने फैंस से 'Foot in the mouth' की दिक्कत से जुड़ा उनका सबसे खराब एक्पीरियंस साझा करने को कहा है.
More Related News