![क्यों फिल्मों से दूर होते जा रहे जॉनी लीवर, बोले- कॉमेडी का चार्म खत्म हो गया, काम करने का मन नहीं करता](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202301/johnny_leverr-sixteen_nine.jpg)
क्यों फिल्मों से दूर होते जा रहे जॉनी लीवर, बोले- कॉमेडी का चार्म खत्म हो गया, काम करने का मन नहीं करता
AajTak
जॉनी लीवर कुछ समय से फिल्मों से गायब नजर आ रहे हैं. और अगर दिखते भी हैं तो इनकी कॉमेडी कुछ खास दिल को जमती दिखती नहीं है. हाल ही में एक इंटरव्यू में जॉनी लीवर ने इसके पीछे की वजह बताई. एक्टर ने कहा कि इंडस्ट्री में कुछ इनसिक्योर एक्टर्स हैं जो खुद से फिल्मों में कॉमिक सीन्स करना चाहते हैं.
90 के दशक में कॉमेडी के अगर कोई बेताज बादशाह बने थे तो वह कोई और नहीं, बल्कि जॉनी लीवर थे. किंग खान के साथ यह फिल्म 'बाजीगर' में नजर आए थे. इसमें इनकी कॉमेडी बिना प्लान किए थी. कोई स्क्रिप्ट इसके लिए तैयार नहीं हुई थी और न ही जॉनी लीवर को इसे लेकर कुछ भी समझाया गया था. जो एक्ट जॉनी ने फिल्म में किया वह अपने मन और दिल से किया. और देखिए, आज भी 'बाजीगर' अब तक की बेस्ट कॉमेडी फिल्मों में गिनी जाती रही है.
काम नहीं करना चाहते जॉनी लीवर अब जॉनी लीवर कुछ समय से फिल्मों से गायब नजर आ रहे हैं. और अगर दिखते भी हैं तो इनकी कॉमेडी कुछ खास दिल को जमती दिखती नहीं है. हाल ही में एक इंटरव्यू में जॉनी लीवर ने इसके पीछे की वजह बताई. एक्टर ने कहा कि इंडस्ट्री में कुछ इनसिक्योर एक्टर्स हैं जो खुद से फिल्मों में कॉमिक सीन्स करना चाहते हैं. ऐसी किसी भी स्थिति में जॉनी फंसना नहीं चाहते, जहां उन्हें एंड टाइम पर फिल्म से वॉक आउट करना पड़े. वैसे भी आजकल की फिल्मों में कॉमिक सीन्स न के बराबर ही नजर आते हैं. ऐसा हमारा नहीं, बल्कि जॉनी लीवर का कहना है.
एक्टर ने बताई वजह ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में जॉनी लीवर ने कहा, "मैं अब काम को इसलिए मना करने लगा हूं, क्योंकि आजकल की स्क्रिप्ट्स में वह दम है ही नहीं जो पहले हुआ करता था. अगर आप 'बाजीगर' की बात करें तो फिल्म का कोई राइटर नहीं था. मैं अकेला था. मैं खुद ही फिल्म में उन सारे पंचेज के साथ सामने आया था जो आपने देखे थे और जिनपर आप ठहाके लगाकर हंसे भी थे. वो दिन भी क्या दिन थे. हम सभी अपने काम में बहुत मेहनत करते थे. लेकिन आजकल, हमारी इंडस्ट्री में कोई भी अच्छा कॉमेडी राइटर नहीं है. लोग कहते हैं कि जॉनी भाई खुद संभाल लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सकता. आज के काम में आपको ब्लूप्रिंट की जरूरत होती है. चीजें अब पहली जैसी नहीं रही हैं. ऑडियन्स भी अब पूरी तरह बदल चुकी है."
जॉनी लीवर ने आगे कहा, "उस जमाने में कॉमेडी को इज्जत दी जाती थी. और आज की फिल्मों में कुछ खास कॉमेडी देखने को नहीं मिलती. मुझे आज भी याद है कि कॉमेडी के लिए मुझे कितना पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिलता था. मेरे सीन्स फिल्म में हमेशा ही हाइलाइटेड रहते थे. कई बार तो ऐसा होता था, जब हीरो मेरे से जलते थे और मेरे कई सीन्स एडिट तक करवा दिए जाते थे. मेरे सीन्स देखकर वे इनसिक्योर महसूस करते थे और धीरे-धीरे हीरो खुद राइटर के पास जाकर कहने लगा कि उन्हें कॉमेडी सीन करने को दिए जाएं. इसी तरह राइटर्स ने कॉमेडी सीन्स हीरोज को देने शुरू कर दिए और मेरे पास काम धीरे-धीरे कम होता चला गया. इसलिए आप लोग मुझे कॉमेडी करते नहीं देखते हैं. कॉमेडी क्योंकि फिल्मों से अब जा चुकी है, इसलिए मेरा मन भी नहीं करता है कि कहीं मैं किसी फिल्म में काम करूं." हालांकि, हाल ही में जॉनी लीवर, रोहित शेट्टी की फिल्म 'सर्कस' में नजर आए.