'क्यों इस्लाम को बदनाम किया है, अल्लाह का खौफ नहीं?' यूजर के सवाल पर बोलीं Uorfi Javed- नहीं पता ये क्या...
AajTak
उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर Ask me a question सेशन रखा. यहां पर सबसे अजीब बात ये थी कि उर्फी जावेद से ज्यादातर यूजर्स ने वियर्ड सवाल गए. बदतमीजी से भरे इन सवालों का उर्फी ने बेबाकी से जवाब दिया. यूजर्स ने उर्फी जावेद के पहनावे से जुड़े सवाल पूछे, यहां भी उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की.
अपनी बोल्ड तस्वीरों से सोशल मीडिया पर कहर बरपाने वाली उर्फी जावेद अक्सर चर्चा में रहती हैं. उर्फी अपनी फैशन चॉइस के साथ जितनी बोल्ड हैं उतना ही बेबाक उनका अंदाज रहता है. वो ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब देना अच्छे से जानती हैं. इसका बड़ा सबूत सोमवार को देखने को मिला. जब ग्लैम गर्ल उर्फी ने ट्रोल्स के वियर्ड सवालों के जवाब दिए.
उर्फी जावेद ने लगाई यूजर की क्लास
उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर Ask me a question सेशन रखा. यहां पर सबसे अजीब बात ये थी कि उर्फी जावेद से ज्यादातर यूजर्स ने वियर्ड सवाल गए. बदतमीजी से भरे इन सवालों का उर्फी ने बेबाकी से जवाब दिया. यूजर्स ने उर्फी जावेद के पहनावे से जुड़े सवाल पूछे, यहां भी उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की. एक यूजर ने उर्फी से पूछा- क्यों तूने इस्लाम को बदनाम किया हुआ है? क्यों अल्लाह का खौफ नहीं है तेरे दिल में? तुझे शर्म नहीं आती बताओ जरा.
क्या उर्फी ने खराब की संस्कृति?
इसके जवाब में उर्फी बोलीं- शर्म, वो क्या होती है. मुझे नहीं पता ये क्या होता है. लोग कहते हैं ना कि शर्म बेच खाई है. कहां पर ये शर्म बिकती है, मुझे पैसे चाहिए, मैं भी इसे बेचना चाहती हूं. दूसरे एक यूजर ने उर्फी जावेद से पूछा- क्यों संस्कृति खराब कर रही हो दीदी. सवाल के जवाब में उर्फी बोलीं- अच्छा जब रेप होता है तो वो आदमी संस्कृति खराब नहीं करते हैं. मोलेस्टर्स कल्चर खराब नहीं करते लेकिन वो लड़की करती है जो अपने मन मुताबिक कपड़े पहनती है.
उर्फी जावेद अक्सर ग्लैमरस अवतार में दिखती हैं. उनके इन्हीं रिवीलिंग लुक पर कमेंट करते हुए यूजर ने लिखा- आप सोशल मीडिया पर नेकेड क्यों रहती हैं? इस पर उर्फी ने कहा- मैं टू नेकेड रहूं या थ्री नेकेड रहूं, तुम्हारा क्या जाता है? उर्फी जावेद से ज्यादातर यूजर्स ने अश्लील डिमांड रखी. सेक्स की डिमांग की. उर्फी ने भी उन्हें तगड़ा जवाब दिया. उर्फी जावेद का यही अंदाज लोगों को पसंद आता है. वो समाज के दोगलेपन पर बोलने से हिचकती नहीं हैं. ट्रोल्स की फेवरेट उर्फी जावेद ने सवाल-जवाब सेशन में भी यही बेबाकी दिखाई.
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.