
क्या US-Israel की दोस्ती में आई दरार? गाजा की मदद के ऐलान के बाद उठा सवाल
Zee News
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) के गाजा की मदद के ऐलान के बाद अमेरिका और इजरायल (US-Israel) के बीच तनातनी की अटकले लगाई जाने लगी हैं.
यरुशलम: अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) ने इजरायल-हमास (Israel-Hamas) के बीच संघर्ष के बाद बुरी तरह से तबाह हुए गाजा की मदद के लिए 'अंतरराष्ट्रीय सहयोग' का आह्वान किया है. ब्लिंकन के इस ऐलान के बाद अमेरिका और इजरायल के बीच तनातनी की अटकले लगाई जाने लगी हैं. बता दें कि ब्लिंकन पश्चिम एशिया के अपने दौरे के शुरुआती चरण के तहत इजरायल पहुंचे हैं. इजरायल और गाजा के बीच 11 दिनों तक चले संघर्ष में 250 से अधिक लोग मारे गए, जिनमें अधिकतर फिलिस्तीनी हैं. इस संघर्ष में तटीय क्षेत्र में चौतरफा तबाही हुई है, जिसकी हालत पहले से ही दयनीय है. संघर्ष के बाद गाजा में कई इमारतें मलबे में तब्दील हो चुकी हैं.