क्या होते हैं NFT? जिसका इस्तेमाल कर आप भी बन सकते हैं करोड़पति!
AajTak
बॉलीवुड एक्टर से लेकर खिलाड़ी तक सब नॉन फंजिबल टोकन्स (NFT) लॉन्च कर रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि इससे वे लाखों रुपयों की अतिरिक्त कमाई कर सकेंगे. ऐसे डिजिटल एसेट में लोगों की रुचि बढ़ती जा रही है. एनएफटी (NFT) का मतलब होता है नॉन फंजिबल टोकन. किसी अर्थव्यवस्था में फंजिबल एसेट उसे कहते हैं जिसका हाथों से लेन-देन हो सके. आइए समझते हैं कि आखिर क्या होते हैं एनएफटी और क्यों बढ़ रही इनकी लोकप्रियता? देखें
विदेशी वीज़ा रद्द होने से भारतीयों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. पिछले एक साल में करीब ₹662 करोड़ की राशि डूब गई. न्यू ज़ीलैण्ड, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और अमेरिका जैसे देशों ने सबसे ज्यादा वीज़ा रद्द किए. न्यू ज़ीलैण्ड ने 32%, ऑस्ट्रेलिया ने 30%, ब्रिटेन ने 17% और अमेरिका ने 16% भारतीयों के वीज़ा रद्द किए. इसके अलावा, शंघन वीज़ा रद्द होने से भी बड़ा नुकसान हुआ. वीज़ा रद्द होने पर न केवल वीज़ा फीस, बल्कि होटल और हवाई टिकट का पैसा भी डूब जाता है.