
क्या हिरासत में हैं चीनी रक्षा मंत्री? अहम बैठक में नहीं दिखने के बाद अटकलें तेज
Zee News
शांगफू की गैरमौजूदगी को लेकर सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है. लेकिन उनका नाम अभी देश के रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर पहले की भांति मौजूद है.
बीजिंग. चीन के रक्षा मंत्री ली शांगफू के हिरासत में होने या फिर पद से हटाए जाने की अटकलें तेज हो गई हैं. दरअसल देश के केंद्रीय सैन्य आयोग की अहम मीटिंग में शांगफू कहीं दिखाई नहीं दिए. शांगफू को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का बेहद करीबी माना जाता है. वो इस महीने की शुरुआत से सार्वजनिक रूप से किसी भी कार्यक्रम में नहीं देखे गए हैं.