!['क्या समझते हो तुम खुद को...', लिपस्टिक लगाने के लिए अमिताभ बच्चन को पड़ी डांट, चिल्ला पड़े थे आनंद फिल्म के डायरेक्टर](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202212/amitabh_bachchan_0-sixteen_nine.jpg)
'क्या समझते हो तुम खुद को...', लिपस्टिक लगाने के लिए अमिताभ बच्चन को पड़ी डांट, चिल्ला पड़े थे आनंद फिल्म के डायरेक्टर
AajTak
अपने ब्लॉग में इस किस्से को फैंस से शेयर करते हुए अमिताभ ने बताया कि कैसे आनंद फिल्म के डायरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी और सिनेमैटोग्राफर जयवंत पाठरे उन पर चिल्लाए थे. इसकी वजह थी उनके लाल होंठ. बिग बी ने ब्लॉग में आनंद फिल्म की एक तस्वीर भी शेयर की, जहां उनके होंठों की लालिमा एकदम चमकती दिख रही है.
मेगास्टार अमिताभ बच्चन भले ही 80 साल के हो गए हैं, लेकिन फैंस के बीच उनका जलवा आज भी कायम है. वहीं बिग बी की फीमेल फैन फॉलोइंग की लिस्ट भी बहुत लंबी है. वैसे तो इसे साबित करने की जरूरत नहीं है, लेकिन केबीसी के एक एपिसोड पर ये बात अपने आप ही प्रूव हो गई. एक महिला ने अमिताभ के लिप्स को कॉम्प्लिमेंट किया तो फैन की चाहत के साथ-साथ एक पुराना किस्सा भी बाहर निकल कर आ गया. इसी से रिलेटेड एक वाक्या अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर शेयर किया.
बिग बी की पड़ी डांट अपने ब्लॉग में इस किस्से को फैंस से शेयर करते हुए अमिताभ ने बताया कि कैसे आनंद फिल्म के डायरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी और सिनेमैटोग्राफर जयवंत पाठरे उन पर चिल्लाए थे. इसकी वजह थी उनके लाल होंठ. बिग बी ने ब्लॉग में आनंद फिल्म की एक तस्वीर भी शेयर की, जहां उनके होंठों की लालिमा एकदम चमकती दिख रही है. अपने ब्लॉग पर इस फोटो को शेयर कर बिग बी ने लिखा- ये कहानी इसी की है, जो शायद टाइम पर बता देनी...मेरा मतलब है टाइम से पहले बता देनी चाहिए थी.
अमिताभ ने लिखा- ये तस्वीर एक छोटा सा जवाब है, जैसा कि कुछ दोस्तों के जरिए पेचीदा, उत्तेजक, या रोमांचक जताया जा रहा है, ऐसा कुछ नहीं है, सिर्फ एक हंसी के. केबीसी के मंच पर एक लेडी ने मेरे लिप्स पर कमेंट किया, उन्हें अच्छे लगे., तो मैं ये कहानी बता रहा हूं. बिग बी ने आगे लिखा- ये फोटो आनंद फिल्म की है. मेरे होंठ उस वक्त इसी तस्वीर की तरह हुआ करते थे. मेरे लिप्स नैचुरली लाल थे. मैं जब भी कैमरा के सामने जाता तो मेरे डायरेक्टर मुझ पर चिल्ला पड़ते थे कि मैं लिपस्टिक लगा कर क्यों आया हूं.
मेकअप से छुपाया असली रंग
अमिताभ ने बताया कि डायरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी गुस्से में चिल्लाकर कहते थे कि लिपस्टिक क्यों लगाई है, क्या समझते हो तुम खुद को, मिटाकर आओ. इसी के साथ अपने चॉइस की गालियां देते थे. जब मैं उन्हें बताता था कि ये कोई लिपस्टिक नहीं है, मेरे होंठ का कलर ही ऐसा है, वो विश्वास नहीं करते थे. वो फिर चिल्लाते थे और मेकअप मैन से उसे पोंछने के लिए कहते थे. मेकअप वाले आते थे और कोशिश करते थे उस लिपस्टिक को छुड़ाने की जो है ही नहीं.
बिग बी ने आगे बताया कि - आखिर वही साबित हुआ जो मैंने उन्हे बताया था. इस बात से हैरान डायरेक्टर और डीओपी ने मेकअप वालों से कहा कि इसके लिप्स पर मेकअप करो. थोड़ा बेस लगाओ ताकि थोड़ा डल दिखे. बहुत चमक रहे हैं. तो देवियों और सज्जनों, जो आप इस फोटो में देख रहे हैं, वो बस एक बेस मेकअप है, जो चेहरे पर थोपा जाता है, लेकिन मेरे होंठो पर लगा है. जो तब से लेकर अब तक किया जा रहा है. 53 साल के ट्रायल के बाद से अब लिप्स ऐसे ही हो गए हैं, लेकिन तारीफें तब भी मिलती हैं. इसमें कोई क्या कर सकता है.