![क्या सच में Tejasswi Prakash का है कोई 'सीक्रेट बॉयफ्रेंड', भाई ने खोला राज](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202201/tejassavi_1200-sixteen_nine.jpg)
क्या सच में Tejasswi Prakash का है कोई 'सीक्रेट बॉयफ्रेंड', भाई ने खोला राज
AajTak
कुछ दिनों पहले तेजस्वी प्रकाश की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही थी. इस तस्वीर में उनके साथ एक लड़का भी था. इसके बाद ये अफवाह उड़ाई गई कि तेजस्वी का बाहर एक बॉयफ्रेंड है और वो शो में करण कुंद्रा को धोखा दे रही हैं.
बिग बॉस 15 कंटेस्टेंट्स तेजस्वी प्रकाश आज कल कई वजहों से चर्चा में हैं. तेजस्वी प्रकाश शो में आईं, तो सिंगल थीं. पर गेम खेलते-खेलते उन्हें करण कुंद्रा से प्यार हो गया. हालांकि, बीते कुछ दिनों में उनके गेम और रिश्ते दोनों में कई उतार-चढ़ाव देखे गये. इस बीच बाहर उनके सीक्रेट बॉयफ्रेंड होने की खबर भी उड़ी. मामले पर अब तेजस्वी के भाई प्रतीक वायंगंकर का स्टेटमेंट सामने आया है. आइये जानते हैं कि सच क्या है.
More Related News