
क्या शिक्षकों को दिए जाएंगे हथियार, आप भी वही सोचते हैं जो रिसर्च कह रही है?
Zee News
अमेरिका के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नीति है. न्यूयॉर्क में जहां स्कूलों में शिक्षकों के बंदूक ले जाने पर रोक है, वहीं मिसौरी और मोंटेना में शिक्षकों को बंदूक रखने की अनुमति है. इसका नतीजा क्या है?
वाशिंगटनः टेक्सास के उवाल्डे स्थित रॉब एलिमेंटरी स्कूल में हुई गोलीबारी के बाद कुछ निर्वाचित अधिकारी शिक्षकों को हथियार सौंपने और उन्हें आग्नेयास्त्रों का प्रशिक्षण देने की मांग कर रहे हैं ताकि देश के स्कूलों की रक्षा की जा सके. इस संबंध में ‘द कन्वरसेशन’ ने एमी हफ और मिशेल बरनहारे से बातचीत की जो ऑरेगन राज्य विश्वविद्यालय में विपणन के एसोसिएट प्रोफेसर हैं जिन्होंने छात्रों की रक्षा करने के लिए देश के शिक्षकों को हथियार देने या उन्हें इससे दूर रखने के विषय पर अध्ययन किया है.
क्या सोचती है आम जनता?