![क्या वाकई Aliens होते हैं या कल्पना है? 5 टॉप वैज्ञानिकों ने पहली बार साफ की तस्वीर](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/14/847318-alliens.jpg)
क्या वाकई Aliens होते हैं या कल्पना है? 5 टॉप वैज्ञानिकों ने पहली बार साफ की तस्वीर
Zee News
एलियंस (Aliens) को लेकर लगातार अटकलें लगाई जाती रही हैं. दुनिया के 5 बड़े वैज्ञानिकों ने तस्वीर साफ की है कि ब्रह्मांड में एलियंस मौजूद हैं या नहीं?
मेलबर्न: पेंटागन के अनआइडेंटिफाइड एरियल फेनोमेना (UAP) टास्क फोर्स की ओर से इस महीने के अंत में जारी की जाने वाली एक अनक्लासिफाइड रिपोर्ट के बाद एलियंस (Aliens) के होने और न होने को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. डॉक्यूमेंट, 25 जून को आने की उम्मीद है, माना जाता है कि इस दस्तावेज के जरिए इस बात का विस्तार से पता चल सकेगा कि अमेरिकी सरकार UAP या, ज्यादा लोकप्रिय शब्द, UFO के बारे में क्या जानती है. रिपोर्ट अभी तक सार्वजनिक नहीं हुई है, लेकिन न्यूयॉर्क टाइम्स ने हाल ही में जो खबर पब्लिश की है उसके बारे में दावा किया गया कि वह रिपोर्ट की Findings का Preview है और इसे ऐसे अज्ञात अधिकारियों ने तैयार किया है जो रिपोर्ट के कंटेंट से अवगत हैं. टाइम्स के सूत्रों के अनुसार, रिपोर्ट पिछले दो दशकों में UFO देखे जाने की 120 से अधिक घटनाओं और एलियंस (Aliens) के पृथ्वी पर आने की संभावना के बीच कोई स्पष्ट संपर्क या संबंध प्रदान नहीं करती है. यदि टाइम्स के सूत्रों पर विश्वास किया जाए, तो आकाश में कभी कभार दिखाई देने वाली अस्पष्ट सी चीज को एलियंस का सबूत मान लेने का अभी भी कोई स्पष्ट कारण नहीं है.More Related News