क्या फिर से एक हो रहे सुष्मिता सेन के भाई-भाभी Rajeev Sen-Charu Asopa? मिला ये बड़ा हिंट
AajTak
कुछ दिन पहले ही राजीव सेन ने चारू पर मीडिया के सामने विक्टिम कार्ड खेलने का आरोप लगाया था. जिसके बाद चारू ने एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा था कि आप दुनिया से झूठ बोल सकते हैं, लेकिन खुद से नहीं. पर लगता है कि अब राजीव सेन और चारू असोपा बिखरे हुए रिश्ते को ट्रैक पर लाने की कोशिश में लग गये हैं.
टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा (Charu Asopa) और राजीव सेन (Rajeev Sen) का बिखरा रिश्ता हेडलाइंस में बना हुआ है. पिछले काफी वक्त से इनके तलाक की खबरें सुर्खियां बनी हुई थीं. पर हाल ही में चारू ने ये साफ कर दिया कि उन्होंने राजीव से अलग होने का फैसला ले लिया है. इसके बाद से दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं. हालांकि, अब लगता है कि राजीव सेन और चारू के बीच धीरे-धीरे सब ठीक होने लगा है.
क्या ठीक हो रहा है राजीव-चारू का रिश्ता? चारू असोपा टीवी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक व्लॉगर भी हैं. वो अकसर ही अपनी बेटी जियाना के साथ व्लॉग शूट करती दिखती हैं. उन्हें देख कर ऐसा लगता है कि वो अपनी बेटी के साथ अकेले रह रही हैं. पर शायद ये पूरा सच नहीं है, क्योंकि राजीव सेन अपनी बेटी जियाना के साथ इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. क्यूट सी फोटो में पिता-बेटी की ये जोड़ी मस्ती करती दिख रही है.
राजीव सेन और जियाना की फोटो पर चारू असोपा की मां नीलम असोपा ने कमेंट भी किया है. नीलम लिखती हैं कि नानी की दुलारी. इसके साथ ही उन्होंने तस्वीर पर हार्ट इमोजी भी कमेंट की है. नीलम असोपा का कमेंट देख कर यही लग रहा है कि चारू और राजीव का रिश्ता धीरे-धीरे ट्रैक पर आ रहा है. बाकी सच क्या है ये कपल ही बता सकता है.
चारू ने दिया था जवाब कुछ दिन पहले ही राजीव सेन ने चारू पर मीडिया के सामने विक्टिम कार्ड खेलने का आरोप लगाया था. जिसके बाद चारू ने एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा था कि आप दुनिया से झूठ बोल सकते हैं, लेकिन खुद से नहीं. कहा जा रहा है कि चारू की मां नीलम हमेशा से ही राजीव सेन के फेवर में रहीं. वहीं अब राजीव सेन और जियाना की तस्वीर पर उनका कमेंट बता रहा है कि वो बेटी-दामाद का रिश्ता ठीक करने की पूरी कोशिश कर रही हैं.
खैर, फैंस तो यही चाहते हैं कि राजीव और चारू हमेशा साथ रहें. बाकी आगे देखते हैं कि क्या होता है.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.