
क्या पति के सिर पर बाल और सेल्फी न लेने की वजह से आप लेंगी तलाक?
Zee News
शादी का रिश्ता अटूट कहा जाता है लेकिन इन दिनों मेरठ से जैसे-जैसे तलाक के मामले सामने आ रहे हैं. उसे सुनकर समझ ही नहीं आ रहा है कि चिंता जताया जाए या हंसा जाए.
मेरठ: पति-पत्नी के बीच झगड़े तो आम सी बात है. रोजाना हम अपने या दूसरों के घर में मियां बीवी में नोंकझोक देखते ही हैं. कभी-कभी झगड़ा इतना बढ़ जाता है कि शादी का रिश्ता तलाक तक भी पहुंच जाता है लेकिन क्या आपने कभी महज सर पर बाल न होने की वजह से तलाक की खबर सुनी है. ऐसे में कई ऐसे मामले भी होते हैं जो बिना बात के ही तलाक तक पहुंच जाता है. पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में रोजाना ऐसे कई मामले आते हैं. लेकिन हद तो तब हो गई जब एक सेल्फी तलाक की वजह बनीं. उत्तर प्रदेश के मेरठ से कुछ ऐसे ही केस सामने आए हैं.