
क्या धरती पर आ सकता है संकट? 24 जुलाई को पृथ्वी के बेहद करीब आ रहा है क्षुद्रग्रह
Zee News
Asteroid to fly past Earth on July 24: का कहना है कि यह एक आदर्श लंबाई के स्टेडियम जितना बड़ा है या ऐसे समझ लीजिए कि ताजमहल के आकार से तीन गुना बड़ा है.
नई दिल्लीः Asteroid to fly past Earth on July 24:आने वाली 24 जुलाई को अंतरिक्ष से पृथ्वी की ओर एक एस्टेरॉयड धरती के बेहद करीब से गुजरने वाला है. इसे लेकर NASA ने जानकारी शेयर की है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने कहा है कि ‘2008 GO20’ नाम का एक क्षुद्रग्रह 18,000 मील प्रति घंटे की रफ्तार से पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है. हालांकि उन्होंने कहा कि इसे लेकर चिंता की बात नहीं है. धरती के पास से गुजरेगा क्षुद्रग्रह हर बार की तरह यह हो सकता है कि इसकी दिशा किसी वायुमंडलीय प्रभाव के कारण पृथ्वी की ओर घूम सकती है. ऐसे में उन लोगों के लिए ये वाकई चिंता की बात है, जो किसी क्षुद्रग्रह के पृथ्वी से टकराव होने पर पृथ्वी पर होने वाले इसके नतीजे के बारे में सोचते हैं.