
क्या जंग की तैयारी में है North Korea? तानाशाह Kim Jong-Un ने दिया Nuclear Missiles दागने के लिए तैयार रहने का आदेश
Zee News
एक तरफ जहां पूरी दुनिया कोरोना (Coronavirus) महामारी की मार झेल रही है. वहीं, उत्तर कोरिया (North Korea) एक अलग ही तैयारी में लगा है. तानाशाह शासक किम जोंग उन (kim Jong-un) ने सेना को किसी भी समय परमाणु मिसाइलों (Nuclear Missiles) को लॉन्च करने के लिए तैयार रहने का आदेश दिया है.
प्योंगयांग: एक तरफ जहां पूरी दुनिया कोरोना (Coronavirus) महामारी की मार झेल रही है. वहीं, उत्तर कोरिया (North Korea) एक अलग ही तैयारी में लगा है. तानाशाह शासक किम जोंग उन (kim Jong-un) ने सेना को किसी भी समय परमाणु मिसाइलों (Nuclear Missiles) को लॉन्च करने के लिए तैयार रहने का आदेश दिया है. यह आदेश उत्तर कोरिया के संस्थापक किम इल-सुंग (Kim Il-Sung) के जन्मदिन के अवसर पर दिया गया है. इस दिन उत्तर कोरिया में सार्वजनिक अवकाश रहता है और लोग सन फेस्टिवल (Sun Festival) मनाते हैं. किम के इस आदेश से अमेरिका सहित पूरी दुनिया की चिंता बढ़ गई है. ‘द सन’ की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर कोरिया पनडुब्बी से फायर की जाने वाली कम दूरी की सबमरीन लॉन्च बैलिस्टिक मिसाइल (SLBM) का टेस्ट करने की तैयारी में भी जुटा है. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि वैसे तो हर साल सन फेस्टिवल के मौके पर सेना को तैयार रहने के आदेश दिए जाते हैं, लेकिन परमाणु मिसाइलों को लेकर इस तरह का आदेश बेहद चौंकाने वाला है.