)
क्या किस्मत थी! बोल रहा था चढ़ने दो फ्लाइट में, लेकिन नहीं जाने दिया..फिर वो विमान हो गया दुर्घटनाग्रस्त
Zee News
Flight crashed emotional story: साओ पाउलो में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में जिस व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया गया था, उसने बताया कि उसने कर्मचारियों से बहस की और उन पर चिल्लाया भी, लेकिन अब वह आभारी है.
Flight crashed emotional story, Adriano Assis: साओ पाउलो में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो जाने के बाद, जिस व्यक्ति को विमान में चढ़ने से मना कर दिया गया था, उसने अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है. व्यक्ति ने एयरलाइन के एक कर्मचारी को अपनी जान बचाने का श्रेय दिया, जिसने उसे विमान में चढ़ने नहीं दिया. दरअसल, यह व्यक्ति लेट हो गया था, इसलिए इसके फ्लाइन में नहीं चढ़ने दिया और देखिए किस्मत... This man wasn’t allowed to board the plane that just crashed in Vinhedo in São Paulo, Brazil because he was LATE.