क्या अब नागिन बनकर एंटरटेन करेंगी राखी सावंत? शेयर किया खास वीडियो
AajTak
राखी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शूटिंग सेट से एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में राखी रेड कलर के लहंगा चोली में दिखाई दे रही हैं. अपने ट्रेडिशनल लुक को राखी ने चोकर स्टाइल नेकलेस, मांग टीका और डिजाइनर कमरबंद के साथ कंप्लीट किया. राखी इस एथनिक लुक में वाकई में काफी स्टनिंग लग रही हैं.
राखी सावंत को भले ही लोग ड्रामा क्वीन कहें या फिर कंट्रोवर्सी क्वीन, लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं है कि राखी एक ट्रू एंटरटेनर हैं. बात जब एंटरटेनमेंट की आती है तो राखी सावंत का इस मामले में कोई जवाब नहीं है. डांसिंग और एक्टिंग में रॉक करने के बाद राखी सावंत अब नागिन बनकर अपने फैंस को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं.
नागिन बनेंगी राखी सावंत?
अरे...अरे... ये हम नहीं कहे रहे हैं, बल्कि राखी सावंत ने खुद अपनी नई पोस्ट में इस बात का हिंट दिया है. राखी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने शूटिंग सेट से एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में राखी रेड कलर के लहंगा चोली में दिखाई दे रही हैं. अपने ट्रेडिशनल लुक को राखी ने चोकर स्टाइल नेकलेस, मांग टीक और डिजाइनर कमरबंद के साथ कंप्लीट किया. राखी इस एथनिक लुक में वाकई में काफी स्टनिंग लग रही हैं.
राखी सावंत ने इस लुक में अपना वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में सांप वाली इमोजी भी बनाई. उन्होंने लिखा- Nagiiiin... 🐍🐍🐍🐍🐍.
ब्रालेस लुक में Esha Gupta का जलवा, फ्रंट ओपन ड्रेस में नजरें झुकाकर दिए पोज