)
कौन हैं लॉरा लूमर, जिनसे डोनाल्ड ट्रंप के अफेयर की अफवाह?
Zee News
लूमर राइटविंग लॉबी और MAGA समर्थकों के बीच काफी पॉपुलर है. वह मुस्लिम विरोधी, ट्रांसफोबिक और होमोसेक्सुअलिटी के खिलाफ अपना रूख रखती हैं. उन्होंने कई मौको पर अपने भाषण में 9/11 हमले के लिए मुस्लिमों को जिम्मेदार ठहराया है.
नई दिल्ली: अमेरिका में राष्ट्रपति के चुनाव को लेकर डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस दोनों ही प्रतिद्वंद्वी ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन दोनों ही पार्टियां खूब प्रचार प्रसार अभियान चला रही हैं. रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ इस चुनाव में उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप बिल्कुल भी नजर नहीं आ रही है. ऐसे में दोनों के अलग होने की खबरें सामने आ रही हैं. वहीं ट्रंप का 31 साल की एक महिला के साथ अफेयर की खूब चर्चा हो रही है.