![कौन था 30 हजार करोड़ का घोटाला करने वाला तेलगी? कभी ट्रेन में बेचता था मूंगफली](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202308/scam-sixteen_nine.png)
कौन था 30 हजार करोड़ का घोटाला करने वाला तेलगी? कभी ट्रेन में बेचता था मूंगफली
AajTak
स्कैम 2003', देश में हुए सबसे बड़े घोटालों में से एक कहानी है. ये स्कैम इतना बड़ा था कि इसने पूरे देश में हाहाकार मचा दिया था. शो में इसे 30 हजार करोड़ का घोटाला बताया गया है. जानते हैं कौन था वो शख्स जिसने बेहद चालाकी से 30 हजार करोड़ का घोटाला किया था.
हंसल मेहता इंडस्ट्री के बेहतरीन डायरेक्टर्स में शुमार हैं. वो जब भी कोई फिल्म या सीरीज लेकर आते हैं, हर तरफ उसकी चर्चा होती है. 2020 में जब वो 'स्कैम 1992' लेकर हाजिर हुए, तो लोग उनकी तारीफ के कसीदे पढ़ते रह गए. 'स्कैम 1992' के बाद अब उनके नए शो 'स्कैम 2003' की चर्चा हो रही है. सच्ची घटना पर आधारित नई वेब सीरीज सोनी लिव पर रिलीज होने वाली है. ये कहानी है अब्दुल करीम तेलगी की, जिसके बारे में थोड़ा डिटेल में बात करते हैं.
क्या है कहानी 'स्कैम 2003' की? 'स्कैम 2003', देश में हुए सबसे बड़े घोटालों में से एक कहानी है. ये स्कैम इतना बड़ा था कि इसने पूरे देश में हाहाकार मचा दिया था. शो में इसे 30 हजार करोड़ का घोटाला बताया गया है. असल जिंदगी में हुए इस स्कैम में कई सरकारी कर्मचारी और पुलिस अधिकारी शामिल थे. हालांकि, घोटाले का मुख्य आरोपी तेलगी था. देश संग घोटला करने के जुर्म में उसे 30 साल के आजीवन कारावास की सजा मिली थी.
30 हजार करोड़ का स्कैम 30 हजार करोड़ का स्टैम्प पेपर घोटला करने वाले तेलगी का परिवार कर्नाटक का रहने वाला था. तेलगी के पिता इंडियन रेलवे में कर्मचारी थे. बचपन में ही उसने अपने पिता को खो दिया था. पेट पालने के लिए वो ट्रेन में जाकर मूंगफली बेचने लगा. मूंगफली बेचकर उसने अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की और ग्रेजुएशन भी कर लिया.
इस बीच उसे सऊदी जाकर काम करने का मौका मिला. वो जब इंडिया वापस आया, तो उसने फर्जी दस्तावेज और पासपोर्ट बनाने का काम शुरू कर दिया. उसने अपनी ट्रैवल कंपनी खोली और उसी के जरिए लोगों के फेक डाक्यूमेंट तैयार करके उन्हें सऊदी भेजने लगा.
लगाया करोड़ों का चूना धीरे-धीरे तेलगी का काम निकल पड़ा था. अब वो आगे बढ़ रहा था और फेक स्टैम्प के जरिए बैंक, इंश्योरेंस कंपनी और स्टॉक एक्सचेंज फॉर्म्स को चूना लगाना शुरू कर दिया. इस तरह उसने फर्जी स्टैम्प पेपर्स की दुनिया में अपनी खास पहचान बना ली थी. पर कहते हैं कि चोर कितना ही शातिर क्यों ना हो, एक दिन पकड़ा जरूर जाता है. तेलगी भी पकड़ा गया. 2003 में उसके और उसके काले कारनामों का खुलासा हुआ, तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जेल भेजा. वहीं 2017 में 56 साल की उम्र में जेल ही उसकी मौत हो गई.
'स्कैम 2003' की कहानी को जर्नलिस्ट संजय सिंह की किताब 'रिपोर्टर की डायरी' से एडाप्ट किया गया है. वेटरन एक्टर गगन देव रियार इस शो में तेलगी का किरदार निभा रहे हैं. 'स्कैम 2003' 1 सितंबर को सोनी लिव पर रिलीज होगी.