
कोविड संक्रमण की वजह से बच्चों के गंभीर रूप से बीमार पड़ने और मौत का खतरा कम, रिसर्च में हुआ खुलासा
Zee News
प्रमुख शोधकर्ता प्रोफेसर रसेल विनर के हवाले से कहा गया है कि बच्चों के टीकाकरण से संबंधित जटिल फैसलों के लिए गहन रिसर्च की जरूरत होती है.
लंदनः एक नए मुतआले में इस बात की तस्दीक की गई है कि कोविड-19 इंफेक्शन की वजह से बच्चों के गंभीर रूप से बीमार होने या मरने का जोखिम बेहद कम है. यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन और यॉर्क, ब्रिस्टल और लिवरपूल विश्वविद्यालयों के वैज्ञानिकों की रहनुमाई में किए गए एक मुतआले से पता चला है कि बच्चों के अस्पताल में भर्ती होने और उनकी मौत का जोखिम कम है. हालांकि, कई पुरानी बीमारियों से जूझ रहे लोगों और न्यूरो-विकलांगता वाले मरीजों को सबसे ज्यादा खतरा है. गंभीर बीमारियों से जूझ रहे बच्चों पर दिखा असर टीम ने इंग्लैंड के सार्वजनिक स्वास्थ्य डेटा का विश्लेषण किया और पाया कि कोविड -19 से मरने वाले युवाओं में से लगभग 15 में पिछले पांच साल में में कोई गंभीर बीमारी हुई थी, जिनमें 13 जटिल न्यूरो-विकलांगता के साथ रहते थे, जबकि छह में कोई बीमारी के लक्षण दर्ज नहीं थी. इसके अलावा, 36 बच्चों की मौत के वक्त एक पाॅजिटिव कोविड टेस्ट हुआ था, लेकिन विश्लेषण से पता चलता है कि किसी दूसरी वजहों से उनकी मौत हुई है. मरने वाले बच्चों और नौजवानों की उम्र 10 वर्ष से ज्यादा और निग्रो और एशियाई नस्ल के होने की संभावना ज्यादा थी.