
कोरोना वैक्सीन लगने से महिला को आया हार्ट अटैक, टीके से न्यूजीलैंड में हुई पहली मौत
Zee News
न्यूजीलैंड में कोरोना वैक्सीन फाइजर (Corona Vaccine Pfizer) लगाने के बाद मौत का पहला मामला सामने आया है. स्वतंत्र पैनल ने माना कि महिला की मौत मायोकार्डिटिस (हृदय संबंधी समस्या) के कारण हुई थी, जिसे कोविड-19 वैक्सीन फाइजर के दुर्लभ दुष्प्रभाव (Rare Side Effect) के रूप में जाना जाता है.
वेलिंगटन: न्यूजीलैंड में कोरोना वैक्सीन फाइजर (Corona Vaccine Pfizer) से पहली मौत दर्ज की गई है. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को एक स्वतंत्र कोविड-19 वैक्सीन सुरक्षा निगरानी बोर्ड द्वारा समीक्षा के बाद दी. हालांकि मंत्रालय के बयान में महिला की उम्र नहीं बताई गई है. न्यूजीलैंड स्वास्थ्य मंत्रालय (New Zealand Health Ministry) के बयान में कहा गया है कि बोर्ड ने माना कि महिला की मौत मायोकार्डिटिस (हृदय संबंधी समस्या) के कारण हुई थी, जिसे कोविड-19 वैक्सीन फाइजर के दुर्लभ दुष्प्रभाव (Rare Side Effect) के रूप में जाना जाता है.