
कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड पर अहम जानकारी: 11 महीने तक मजबूत रहेगी इम्युनिटी
Zee News
अध्ययन में ये दावा किया गया है कि एस्ट्राजेनेका के कोविड-19 टीके में 11 महीने का अंतराल रखने पर मजबूत प्रतिरक्षा क्षमता उत्पन्न होती है.
नई दिल्ली: एस्ट्राजेनेका का कोविड-19 रोधी टीका 45 हफ्तों के लंबे अंतराल पर दिये जाने पर बेहतर प्रतिरक्षा क्षमता उत्पन्न करता है. वहीं, इसकी तीसरी खुराक एंटीबॉडी को और अधिक बढ़ा देगी. ब्रिटेन में किये गये एक अध्ययन में यह दावा किया गया है. अध्ययन के मुताबिक ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका टीका, जिसे भारत में कोविशील्ड के नाम से जाना जाता है, की एकमात्र खुराक के बाद भी कम से कम एक साल तक एंटीबॉडी स्तर बना रहता है. भारत में इसकी दो खुराक के बीच 12 से 16 हफ्तों का अंतराल रखा गया है.