कोरोना महामारी के खिलाफ दुनिया को मिला एक और टीका, WHO ने Moderna वैक्सीन को दी मंजूरी
Zee News
दुनिया को कोरोना के खिलाफ एक और वैक्सीन मिल गई है. WHO ने अमेरिका की मॉडर्ना वैक्सीन (Moderna Vaccine) को मंजूरी दे दी है.
जिनेवा: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मॉडर्ना (Moderna Vaccine) की कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही अब दुनिया को कोरोना (Coronavirus) महामारी से लड़ने के लिए एक ओर वैक्सीन मिल गई है. बताते चलें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की ओर से अब तक एस्ट्राजेनेका, फाइजर-बायोनटेक और जॉनसन एंड जॉनसन की कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी जा चुकी है. अमेरिका की मॉडर्ना वैक्सीन (Moderna Vaccine) इस कड़ी में नई है. WHO ने कहा है कि आने वाले दिनों में चीन की सिनोफार्मा और सिनोवाक वैक्सीन को भी ऐसी ही अनुमति दी जा सकती है.More Related News