
कोरोना को जन्म देने वाले देश, चीन में क्यों नहीं लौटी Virus की दूसरी लहर, पढ़ें खास रिपोर्ट
Zee News
भारत नेपाल, बंगलादेश, जर्मनी, अर्जेंटीना, मंगोलिया समेत कई देशों में कोरोना महामारी की दूसरी लहर चरम पर है. भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 19 अप्रैल की सुबह जानकारी दी कि पिछले 24 घंटे में देश भर में 2,73,810 कोरोना के नये मामले दर्ज हुए.
बीजिंग: भारत नेपाल, बंगलादेश, जर्मनी, अर्जेंटीना, मंगोलिया समेत कई देशों में कोरोना महामारी की दूसरी लहर चरम पर है. भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 19 अप्रैल की सुबह जानकारी दी कि पिछले 24 घंटे में देश भर में 2,73,810 कोरोना के नये मामले दर्ज हुए. रविवार को बंगलादेश में कोरोना महामारी से मरने वालों की नयी संख्या 102 हुई, जो अब तक सर्वाधिक है लेकिन विश्व की सबसे बड़ी आबादी वाले देश चीन में कोरोना के नियंत्रण की स्थिति बहुत अच्छी बनी हुई है, जो विश्व भर में अग्रसर है. चीनी हेल्थ मिनिस्ट्री ने सोमवार को यह जानकारी दी कि अब सिर्फ 315 एक्टिव मामले हैं, जिनमें 241 मामले बाहर से आये हैं. स्थानीय विश्लेषकों के विचार में चीन की सफलता के पीछे चार मुख्य कारण हैं. पहला, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) के मजबूत नेतृत्व (कयादत) में पिछले अप्रैल में कोरोना के मुकाबले में निर्णायक सफलता पाने के बाद चीन की अलग-अलग स्तर की सरकारों ने कोरोना की सामान्य रोकथाम और कंट्रोल में कोई कसर नहीं छोड़ी और संपूर्ण कार्य तंत्र स्थापित किया है. आर्थिक गतिविधि और सामाजिक जीवन की सिलसिलेवार बहाली के साथ सरकार महामारी की रोकथाम के एहतियाती कदमों पर कड़ी नजर बनाए हुए है, जैसे कोल्ड चेन यातायात, दुकान, चिकित्सा सर्विस वगैरह संवेदनशील व्यवसायों में कार्यरत लोगों के प्रति नियमित रूप से कोरोना जांच की जाती है और सार्वजनिक स्थलों पर शारीरिक तापमान जांच व क्यूआर कोड की पुष्टि की जाती है और मास्क पहनना अनिवार्य है.