![कोरोना के Delta Variant से घबराए Fiji का ऐलान ‘No Jabs, No Job’, बर्खास्त होंगे टीका नहीं लगवाने वाले कर्मचारी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/09/868058-vaccination.jpg)
कोरोना के Delta Variant से घबराए Fiji का ऐलान ‘No Jabs, No Job’, बर्खास्त होंगे टीका नहीं लगवाने वाले कर्मचारी
Zee News
कोरोना का डेल्टा वैरिएंट पूरी दुनिया के लिए चिंता का सबब बन गया है. फिजी में लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं. इसे देखते हुए प्रधानमंत्री फ्रैंक बैनीमारामा बेहद सख्त हो गए हैं. उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि वैक्सीन नहीं लगवाने वाले सरकारी और निजी कर्मचारियों को नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा.
सुवा: कोरोना वायरस (Coronavirus) के डेल्टा वैरिएंट के बढ़ते खौफ के मद्देनजर फिजी (Fiji) की सरकार सख्त कदम उठाने जा रही है. प्रधानमंत्री फ्रैंक बैनीमारामा (Frank Bainimarama) ने ऐलान किया है कि वैक्सीन (Vaccine) नहीं लगवाने वालों को नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा. उन्होंने ‘नो जैब, नो जॉब्स’ का नया नारा देते हुए कहा कि कोरोना से बचने के लिए टीका लगवाना जरूरी है और जो इससे इनकार करता है उससे सख्ती से निपटा जाएगा. बता दें कि डेल्टा वैरिएंट (Delta Variant) ने दुनिया के कई देशों की परेशानी बढ़ा दी है. अमेरिका और ब्रिटेन के लिए भी डेल्टा सिरदर्द बन गया है. फिजी के प्रधानमंत्री फ्रैंक बैनीमारामा (Fiji (Frank Bainimarama) ने दो टूक में कहा है कि 15 अगस्त तक वैक्सीन का पहला डोज नहीं लगवाने वाले सरकारी कर्मियों को जबरन छुट्टी पर भेज दिया जाएगा और 1 नवंबर तक यदि वे अपना दूसरा डोज नहीं लगवाते हैं, तो फिर उन्हें बर्खास्त कर दिया जाएगा. सरकार की तरफ से कंपनियों से भी स्पष्ट शब्दों में कहा गया है कि वैक्सीनेशन के प्रति गंभीरता दिखाएं, अन्यथा भारी जुर्माने के लिए तैयार रहें. वहीं, निजी कर्मचारियों के लिए डेडलाइन 1 अगस्त निर्धारित की गई है.More Related News