![कोरोना के कहर के बीच Monkeypox वायरस की एंट्री, घर पर बैठे-बैठे ही कर रहा संक्रमित?](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/14/847167-another-virus.jpg)
कोरोना के कहर के बीच Monkeypox वायरस की एंट्री, घर पर बैठे-बैठे ही कर रहा संक्रमित?
Zee News
मंकीपॉक्स वायरस (Monkeypox) के मामले में शुरुआत में बुखार, सिरदर्द, सूजन, कमर में दर्द, मांसपेशियों में अकड़न और दर्द होता है.
लंदन: दुनियाभर में कोरोना (Coronavirus) का कहर जारी है इस बीच नई-नई मुसीबतें सामने आ रही हैं. वैज्ञानिकों के सामने कोराना का पुख्ता इलाज ढूंढ़ना अभी चुनौती बना हुआ है वहीं अब एक नए वायरस की एंट्री हो गई है. यह नया वायरस भी बेहद खतरनाक है, वायरस का नाम है मंकीपॉक्स (Monkeypox) . मंकीपॉक्स (Monkeypox) के दो मामले ब्रिटेन के वेल्स में मिले हैं. वैज्ञानिकों के मुताबिक यह वायरस ज्यादातर अफ्रीका में पाया जाता है. खास बात यह है कि जिन लोगों में इस नए वायरस की पहचान हुई है वे दोनों घर पर ही रहते थे यानी अगर आप बाहर नहीं निकल रहे हो तो भी यह वायरस गिरफ्त में ले सकता है. इस कारण लोगों में डर फैल गया है. विशेषज्ञों के मुताबिक यह कोई नया वायरस नहीं है बल्कि काफी पुराना वायरस है.More Related News