कोरोना: उत्तराखंड में लोगों की मदद करने में जुटे एंकर राघव, जाहिर की सरकार के प्रति नाराजगी
AajTak
रियेलिटी शो के टॉप होस्ट में शामिल राघव जुयाल इन दिनों शो से गायब हैं. राघव फिलहाल उत्तराखंड में रहकर कोरोना की जंग लड़ रहे लोगों की मदद में जुटे हैं. इस बीच राघव ने आजतक को बताया कि उन्होंने चैनल से बात कर ली है और पांच दिन की शूटिंग के लिए वे मुंबई आएंगे और फिर वापस लौट जाएंगे.
अपनी बेमिसाल डांसिंग से लोगों का दिल जीतने वाले राघव एक लंबे समय से डांसिंग रियलिटी शो डांस दीवाने को होस्ट भी कर रहे हैं. आपको बता दें, राघव काफी दिनों से शूटिंग छोड़ उत्तराखंड में हैं. जहां वे अपने कस्बे समेत पूरे स्टेट में कोरोना महामारी से लड़ रहे लोगों की मदद कर रहे हैं. राघव पिछले 15 दिनों से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो चुके हैं और उन्होंने रोते हुए सेव उत्तराखंड के नाम से वीडियो भी बनाया था. जहां वे लोगों से गुहार कर हैं कि वे उत्तराखंड को बचाने में उनकी मदद की जाए. राघव एक लंबे समय से ग्लैमर दुनिया की लाइमलाइट से दूर हैं. आजतक से बातचीत के दौरान राघव ने बताया, मैं इस वक्त बहुत बिजी हूं. रोजाना ऑक्सीजन, बेड्स, एंबुलेंस के मदद के कॉल्स आते रहते हैं. इसलिए लोगों से ज्यादा बात नहीं हो पा रही है. अचानक से रियलिटी शो से गायब होने पर राघव कहते हैं, मैं गायब नहीं हुआ हूं. जहां मुझे लग रहा है कि मेरी ज्यादा जरूरत है, मैं वहीं हूं. वर्क कमिटमेंट की वजह से मैं इस महीने के अंत में डांस दीवाने की शूट में वापस जा रहा हूं. हालांकि मैंने उन्हें फोन पर ही बता दिया है कि मैं चार से पांच दिन की शूट पूरी कर एडवांस एपिसोड्स का चंक बना वापस लौट जाऊंगा. चैनल वालों ने मेरी बात मान ली है.More Related News