कोरियन एक्ट्रेस ने मनाया क्रिसमस, फिर कर लिया सुसाइड, सदमे में परिवार
AajTak
लाई सुक यिन के परिवार को झटका लगा है. सभी सदमे में हैं. उनका कहना है कि एक्ट्रेस एक दिन पहले उनके घर साथ में क्रिसमस सेलिब्रेट करने के लिए आई थीं.
पॉपुलर हॉन्ग कॉन्ग एक्ट्रेस लाई सुक यिन ने 26 दिसंबर को सुसाइड कर लिया. एक्ट्रेस 47 साल की थीं. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस अपने बेटे के पास अनकॉन्शियस हालत में पाई गईं. मंगलवार दोपहर की यह घटना है. कहा जा रहा है कि लाई सुक यिन ने घर पर कोएले जलाए थे. जिसके बाद उन्होंने सुसाइड करने की कोशिश की. एक्ट्रेस को आनन-फानन में जब अस्पताल लेकर जाया गया तो उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस घटना की जांच कर रही है. सुसाइड को लेकर छानबीन में जुटी हुई है.
कोरियन एक्ट्रेस ने की सुसाइड लाई सुक यिन के परिवार को झटका लगा है. सभी सदमे में हैं. उनका कहना है कि एक्ट्रेस एक दिन पहले उनके घर साथ में क्रिसमस सेलिब्रेट करने के लिए आई थीं. एक्ट्रेस ने इस दौरान के कुछ मोमेंट्स इंस्टाग्राम पर भी शेयर किए थे, जिसमें उनके साथ पति और दोनों बेटे भी नजर आ रहे थे. इसके अलावा लाई सुक यिन ने अपेन पेट डॉग के साथ और क्रिसमस मील की भी एक फोटो शेयर की थी जो फैन्स के बीच काफी पॉपुलर हुई थी.
बात करें एक्ट्रेस की तो साल 1995 में लाई सुक यिन ने एंटरटेनमेंट की दुनिया में कदम रखा था. मिस एशिया ब्यूटी पेजेंट में रनरअप रही थीं. लाई सुक यिन ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और 'वैंपायर एक्स्पर्ट 2' और Young And Dangerous 3 में काम किया. साल 1996 तक इन्होंने फैन्स के बीच अपनी जगह बना ली थी. काफी पॉपुलैरिटी मिल गई थी.
इसके बाद साल 1998 में लाई सुक यिन ने शादी कर ली. हॉन्ग कॉन्ग के एक्टर Low से इन्होंने शादी रचाई, जिसके बाद दो बेटे हुए. हालांकि, साल 2006 में दोनों का तलाक हो गया. इन्होंने अपने रास्ते अलग कर लिए. इसके बाद साल 2007 में एक्ट्रेस ने कॉस्मेटिक सर्जन Angus Hui से शादी कर ली. फैमिली आगे बढ़ाई. दोनों के दो बेटे हैं.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. ट्रिब्यूट टू पंकज उधास सत्र में अनूप जलोटा (गायक, संगीतकार), तलत अजीज (गायक, संगीतकार, सुदीप बनर्जी (गायक, म्यूजिक डायरेक्टर) और आलोक श्रीवास्तव (शायर) शामिल हुए. देखें वीडियो.
साहित्य आजतक 2024 के ग्रैंड मंच पर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर टर्न्ड एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली ने शिरकत की. प्राजक्ता आज की तारीख में एक्टर, क्रिएटर और क्लाइमेट चेंजर भी हैं. तो उन्हें कौन सा टैग पसंद है. प्राजक्ता ने बताया कि मैं सबसे ज्यादा क्रिएटर कहलाना पसंद करती हूं. मुझे तब से अब में सबसे ज्यादा केयरफ्री होना अच्छा लगता है. आने वाले फरवरी के महीने में दस साल हो जाएंगे. ज्यादातर 'मोस्टली सेन' ही रहती हूं. आसपास चीजें हो जाएं तो मैं थोड़ा दूर दूर रह लेती हूं.
दिव्येंदु शर्मा, जिन्हें हम मुन्ना भैया के नाम से जानते हैं, ने हाल ही में अपनी नई फिल्म 'अग्नि' के बारे में बातचीत की और उन्होंने बताया कि उन्हें फायर फाइटर्स की भूमिका निभाने में कितनी चुनौतियाँ आईं. उन्होंने अपने प्रशंसकों के लिए अपने प्रसिद्ध किरदार मुन्ना भैया के कुछ डायलॉग भी दोहराए. दिवेंदु ने अपने अभिनय करियर के बारे में भी बात की और उन्होंने बताया कि वे एक नए रोल के लिए अपनी दाढ़ी और बाल बढ़ा रहे हैं और कॉमेडी करना उन्हें बहुत मुश्किल लगता है. उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें अपने रोल्स के लिए तैयारी करने में कितना समय लगता है. देखिए इस बातचीत का पूरा वीडियो.