कॉन्ट्रोवर्सी के बीच कम हुआ 'आदिपुरुष' का टिकट प्राइस, मेकर्स का बड़ा फैसला
AajTak
'आदिपुरुष' अब मास ऑडियन्स बेहद ही कम दामों पर देख सकेगी. फिल्म की टिकट का रेट मेकर्स ने 150 रुपये कर दिया है, वह भी 3डी विजुअल्स का. बता दें कि 'आदिपुरुष' ने केवल पांच दिनों में 395 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
रिलीज हुई फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहले तो डायलॉग्स को लेकर बवाल मचा. इसके बाद किरदारों के गैटअप और विभीषण की पत्नी के बोल्ड सीन को लेकर दर्शकों ने बैन की मांग की. हालांकि, मेकर्स ने अब डायलॉग्स तो बदल दिए पर लिप्सिंग अभी भी फिल्म में खराब ही नजर आ रही है. अब फिल्म को लेकर एक नया अपडेट सामने आ रहा है. मेकर्स ने ऑडियन्स को सरप्राइज देते हुए फिल्म की टिकट प्राइस कम कर दी है.
मेकर्स का बड़ा फैसला 'आदिपुरुष' अब मास ऑडियन्स बेहद ही कम दामों पर देख सकेगी. फिल्म की टिकट का रेट मेकर्स ने 150 रुपये कर दिया है, वह भी 3डी विजुअल्स का. बता दें कि 'आदिपुरुष' ने केवल पांच दिनों में 395 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. पैन इंडिया इस फिल्म का मास ऑडियन्स काफी एन्जॉय कर रही है. बच्चों के बीच फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है.
मेकर्स ने यह कदम परिवार को एक साथ थिएटर्स लेकर आने के लिए उठाया है. अब तो फिल्म में डायलॉग्स भी बदल दिए गए हैं. ऐसे में मेकर्स ने आने वाले दो दिन यानी 22 और 23 जून को फिल्म के टिकट प्राइस बेहद ही कम कर दिए हैं. इस तरह मास ऑडियन्स कम दाम में सिनेमैटिक एक्स्पीरियंस ले पाएगी. पर इसमें एक लूपहोल है. अगर आप फिल्म को 3डी में देख रहे हैं तो 3डी ग्लासेस के लिए आपको थिएटर में एक्स्ट्रा चार्जेज देने होंगे.
बता दें कि फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने संभाला है. रिपोर्ट्स की मानें तो 'आदिपुरुष' को बनाने में 500 करोड़ रुपये का खर्च आया है. फिल्म ने पहले दो दिन खूब अच्छी कमाई की. पर 'आदिपुरुष' के कंटेंट और डायलॉग की चारो ओर आलोचना होने लगी. कई जगह पर फिल्म को बैन करने की भी मांग उठी. अब इन विवादों के चलते फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली है. ऐसे में मेकर्स ने रेट कम करके और कमाई करने का फैसला लिया है.
ओम राउत की बिग बजट फिल्म 'आदिपुरुष' में प्रभास ने भगवान राम का रोल अदा किया है. कृति सेनन मां सीता के किरदार में दिखाई दीं. वहीं सैफ अली खान ने रावण का रोल निभाया है.
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.