
कैमरा पसंद Vladimir Putin ने Off-Camera लगवाई Corona Vaccine, आलोचकों ने उठाए सवाल
Zee News
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि जहां तक कैमरे के सामने टीका लगवाने की बात है, तो राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने कभी इसका समर्थन नहीं किया है, वह इसे पसंद नहीं करते हैं. उन्होंने वैक्सीन के प्रमोशन के लिए पहले ही काफी कुछ किया है.
मॉस्को: एक तरफ जहां दुनिया के तमाम लीडर्स कैमरे के सामने कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवा रहे हैं, ताकि आम जनता में वैक्सीन के प्रति विश्वास कायम किया जा सके. वहीं, रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने ऐसा नहीं किया है. पुतिन को मंगलवार को COVID-19 टीका लगाया गया, लेकिन इस दौरान न तो कोई वीडियो जारी हुआ, न ही फोटो. सरकार ने केवल बयान जारी करके इसकी जानकारी दी. अब रूस में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर राष्ट्रपति को कैमरे से इतनी आपत्ति क्यों है? वो भी तब जब कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों का डर दूर करने की जरूरत है. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव (Dmitry Peskov) ने CNN को बताया कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है और वह अच्छा महसूस कर रहे हैं. वैक्सीनेशन के बाद उन्होंने पूरा दिन काम भी किया. पेस्कोव ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि राष्ट्रपति के वैक्सीनेशन की कोई तस्वीर या वीडियो जारी नहीं किया जाएगा, क्योंकि उन्हें ये पसंद नहीं है. पत्रकारों के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा था, ‘जहां तक कैमरे के सामने टीका लगवाने की बात है, तो राष्ट्रपति ने कभी इसका समर्थन नहीं किया है, वह इसे पसंद नहीं करते हैं’.