![कुत्ता घुमाने निकले 9 साल के बच्चे को चाकुओं से गोद डाला, फैसल नाम का युवक गिरफ्तार](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/10/821793-image-2021-05-10t190424.378.jpg)
कुत्ता घुमाने निकले 9 साल के बच्चे को चाकुओं से गोद डाला, फैसल नाम का युवक गिरफ्तार
Zee News
इंग्लैंड में एक 24 साल के युवक को 9 साल के बच्चे के चाकुओं से गोदने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोप है कि युवक ने बिना वजह ही 9 सा के बच्चे को लगभग जान से ही मार दिया.
लंदन: इंग्लैंड में एक 24 साल के युवक को 9 साल के बच्चे के चाकुओं से गोदने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोप है कि युवक ने बिना वजह ही 9 सा के बच्चे को लगभग जान से ही मार दिया. आरोपी का नाम फैसल खान है, जो इंग्लैंड के पीटरबरो शहर का रहने वाला है. डेलीमेल की खबर के मुताबिक, बच्चा अपने बड़े भाई के साथ पालतू कुत्ता घुमाने निकला था. वहीं पर फैसल नाम के युवक ने बिना किसी वजह से उसे चाकुओं से गोद डाला. आरोपी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया और सोमवार को कोर्ट में पेश किया. उसपर हत्या की कोशिश का आरोप लगा है. पूछताछ में पता चला कि युवक ने बिना वजह ही इस कारनामे को अंजाम दे दिया.More Related News