![कुछ इस अंदाज में छुट्टियां मनाते नजर आए 68 साल के Vladimir Putin, तस्वीरें वायरल](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/27/932136-putin1.jpg)
कुछ इस अंदाज में छुट्टियां मनाते नजर आए 68 साल के Vladimir Putin, तस्वीरें वायरल
Zee News
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में पुतिन मछली पकड़ते नजर आ रहे हैं. ये तस्वीरें उनके साइबेरिया दौरे के दौरान खींची गई थीं. 68 साल के राष्ट्रपति पुतिन अक्सर अपनी ऐसी तस्वीरों से सबको चौंकाते रहते हैं.
मॉस्को: रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) अपनी फिटनेस से सबको चौंकाते रहते हैं. एक बार फिर सामने आईं उनकी कुछ तस्वीरों ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर 68 साल की उम्र में भी पुतिन इतना फिट कैसे रहते हैं? इन तस्वीरों के साथ ही उनके स्वास्थ्य को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगा गया है.
क्रिमलिन की ओर से जारी तस्वीरों में व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) फिशिंग कर रहे हैं, नदी के बीच में खड़े होकर फोटो खिंचवा रहे हैं. दरअसल, पुतिन साइबेरिया गए थे. इस दौरान, उन्होंने फिशिंग की और किसी युवा की तरह हसीन वादियों का लुत्फ उठाया. अब उनकी ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं. बता दें कि रूस के राष्ट्रपति अक्सर अपनी फिटनेस और छुट्टियों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं.