![कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस Mansi Srivastava ने पार्टनर संग दिए रोमांटिक पोज, फ्लॉन्ट की इंगेजमेंट रिंग](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/assets/202201/thumb-image1200-sixteen_nine.jpg)
कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस Mansi Srivastava ने पार्टनर संग दिए रोमांटिक पोज, फ्लॉन्ट की इंगेजमेंट रिंग
AajTak
मानसी ने अपनी इंगेजमेंट में व्हाइट कलर का खूबसूरत लहंगा चोली पहना. एक्ट्रेस ने अपने दुपट्टे को वेस्टलाइन बेल्ट के साथ कैरी किया है. मानसी ने अपने इंगेजमेंट लुक को चोकर स्टाइल नेकलेस और मैचिंग ईयर रिंग्स के साथ कंप्लीट किया.
कुंडली भाग्य फेम टीवी एक्ट्रेस मानसी श्रीवास्तव इन दिनों अपनी लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. 22 जनवरी को मानसी की उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड कपिल तेजवानी संग शादी थी. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी सगाई और संगीत सेरेमनी की कुछ स्टनिंग तस्वीरें फैंस संग शेयर की हैं.
मानसी ने अपनी इंगेजमेंट में व्हाइट कलर का खूबसूरत लहंगा चोली पहना. एक्ट्रेस ने अपने दुपट्टे को वेस्टलाइन बेल्ट के साथ कैरी किया है. मानसी ने अपने इंगेजमेंट लुक को चोकर स्टाइल नेकलेस और मैचिंग ईयर रिंग्स के साथ कंप्लीट किया.
More Related News