किसी का 39 दिन का बेटा तो किसी की 4 महीने पहले हुई शादी, कुछ ऐसी है शहीद हुए जवानों की दास्तान
Zee News
पंजाब की मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने पंजाब के शहीद जवानों के परिजनों को 50 लाख रुपये और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है.
चंडीगढ़: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुंछ (Poonch) में सोमवार को आतंकियों के साथ इंकाउंटर में एक जेसीओ समेत भारतीय सेना के 5 जवान शहीद हो गए. सुरक्षाबलों की एक टुकड़ी आतंकियों की तलाश में पीर पंजाल के जंगलों में गई थी., जहां उन पर आतंकियों ने हमला कर दिया. हमले में जवान शहीद हो गए.
पांच जवान हुए शहीद पुंछ में हुए इंकाउंटर में नायब सूबेदार जसविंदर सिंह (Jasvindar Singh), नायक मनदीप सिंह (Naik Mandeep Singh), सिपाही गज्जन सिंह (Gajjan Singh), सिपाही सरज सिंह (Saraj Singh) और सिपाही वैशाख एच (Vaisakh H) शहीद हो गए थे. शहीद होने वाले जवानों में नायब सूबेदार जसविंदर सिंह, नायक मनदीप सिंह और सिपाही गज्जन सिंह पंजाब के रहने वाले थे.
भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (RAW) के बारे में हर छोटी-बड़ी बात जानने के लिए दुनियाभर के लोग बेताब रहते हैं. रॉ (RAW) देश की बाहरी सुरक्षा का खास ख्याल रखती है. रॉ का गठन रामेश्वर नाथ काव के मार्गदर्शन में किया गया था. हालांकि, कम ही लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि आखिर किस वजह से रॉ का गठन हुआ. ऐसे में चलिए आज हम रॉ से जुड़े ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं.
भारत अपने डिफेंस सेक्टर को लगातार मजबूत कर रहा है. जवानों की एडवांस्ड ट्रेनिंग से लेकर हथियारों को हाईटेक बनाने पर जोर दिया जा रहा है. मौजूदा समय में भारत के हाईटेक हथियारों की बात की जाए तो इसमें ब्रह्मोस मिसाइल, जोरावर टैंक, Dragunov Sniper राइफल, नाग एमके-2, ब्लैक हॉर्नेट ड्रोन जैसे हथियार हैं, जो दुश्मन के दांत खट्टे करने में सक्षम हैं.
भारत का पहला राज्य कौन सा है? पूरब से लेकर पश्चिम तक और उत्तर से लेकर दक्षिण तक फैले भारत में 28 राज्य और 8 संघ राज्य क्षेत्र हैं, जिन्हें केंद्र शासित प्रदेश भी कहा जाता है. हर राज्य की अपनी भाषा, संस्कृति, खान-पान, रहन-सहन है. विविधता में एकता के सूत्रवाक्य के साथ भारत समृद्ध संस्कृति के इतिहास को संजोए हुए है. यहां नियमित दूरी पर बोली से लेकर वेशभूषाएं तक बदलती हैं. इतनी विविधता वाले भारत के नक्शे को देखकर ये अंदाजा लगाना मुश्किल होगा कि पहला राज्य कौन सा है?