
किम जोंग उन को परहेज, पिता थे शौकीन; दीवानगी में करा लिया था इस मशहूर एक्ट्रेस का अपहरण
Zee News
उत्तर कोरिया (North Korea) की गिनती एक तानाशाही राज से चलने वाले देश के तौर पर होती है. यहां के सख्त और अजीबोगरीब नियमों से तंग आ चुके लोग देश छोड़ कर भी नहीं जा सकते. यहां पर उस हर बात को बैन करने का चलन है, जिससे यहां के 'राजा' को परेशानी हो.
नई दिल्ली: उत्तर कोरिया (North Korea) की गिनती एक तानाशाही राज से चलने वाले देश के तौर पर होती है. यहां के सख्त और अजीबोगरीब नियमों से तंग आ चुके लोग देश छोड़ कर भी नहीं जा सकते. यहां पर उस हर बात को बैन करने का चलन है, जिससे यहां के 'राजा' को परेशानी हो. उत्तर कोरियाई युवाओं पर पश्चिमी सभ्यता का असर न पड़े इसके लिए देश को जागीर बना चुके किम जोंग उन (Kim Jong Un) कुछ निश्चित हेयरस्टाइल रखने का फरमान सुनाने के साथ नीली जींस पहनने पर भी रोक लगा चुके हैं.
तानाशाह किम जोंग विदेशी फिल्में देखने पर भी बैन लगा चुके हैं. हालांकि ये अलग बात है कि उनके पिता किम-जोंग-इल को फिल्मों का बड़ा शौक था. वो अपने देश में फिल्में बनवा सकें, इसके लिए उन्होंने गलत और सही की परवाह नहीं की. देश की इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का नाम ऊंचा कराने की सनक में एक बार तो उन्होंने दक्षिण कोरिया की मशहूर एक्ट्रेस चोउ-अन-हि (Choi Eun-hee) को किडनैप कराने के साथ उनसे करीब दो सालों में 17 फिल्में बनवाईं. उन्हें घर की याद न आए इसलिए देश के पूर्व शाषक ने एक्ट्रेस के पति को उठवा लिया था.