![किंग खान को फैन्स का खास तोहफा... 'डंकी' के लिए चलेगा सुबह 6 बजे का शो, शाहरुख की फिल्म के लिए पहली बार होगा ऐसा](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202312/shah_rukh_khan_dunki_first_show-sixteen_nine.jpg)
किंग खान को फैन्स का खास तोहफा... 'डंकी' के लिए चलेगा सुबह 6 बजे का शो, शाहरुख की फिल्म के लिए पहली बार होगा ऐसा
AajTak
शाहरुख खान अपने फैन्स के लिए जिस तरह हमेशा बाहें फैलाए तैयार रहते हैं, उनके फैन्स भी अब उसी तरह उनके लिए तैयार खड़े हैं. शाहरुख की अगली फिल्म 'डंकी' बस 3 दिन में थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. फिल्म के लिए माहौल बन चुका है और इसके टिकट एडवांस बुकिंग में तेजी से बिक रहे हैं.
डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के साथ सुपरस्टार शाहरुख का आना एक बड़ी बात है और ये कॉम्बो थिएटर्स को एक और ऐसी फिल्म देता नजर आ रहा है जो साल का अंत ब्लॉकबस्टर कमाई के साथ करेगी. इसी साल शाहरुख ने 'पठान' और 'जवान' के साथ बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पूरी तरह अलट-पलट दिए और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन करने वाली दो फिल्में डिलीवर कीं, वो भी एक के बाद एक लगातार.
'डंकी' से शाहरुख ब्लॉकबस्टर की हैट्रिक लगाएं इसका इंतजार उन्हें भी बड़ी बेसब्री से होगा और उनके फैन्स को भी है. शाहरुख की सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है और उनके कई बड़े फैन क्लब हैं. शाहरुख के ये फैन्स अपने फेवरेट सुपरस्टार की नई फिल्म के लिए माहौल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. अब शाहरुख के एक फैन क्लब ने 'डंकी' केलिए कुछ ऐसा प्लान बनाया है जो पहली बार होने जा रहा है.
शाहरुख की फिल्म के लिए पहली बार 6 बजे का शो किंग खान के फैन क्लब 'SRK यूनिवर्स' ने 'डंकी' के लिए एक खास शो प्लान किया है. सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर करते हुए इस फैन क्लब के ऑफिशियल हैंडल से जानकारी दी गई कि शाहरुख की फिल्म के लिए ऐसा पहली बार होने जा रहा है.
मुंबई के आइकॉनिक गेती सिनेमा में शाहरुख के फैन क्लब ने सुबह 5 बजकर 55 मिनट का पहला शो प्लान किया है. जानकारी में ये भी बताया गया कि गेती में पहली बार सुबह 6 बजे का शो चलेगा. इस सिनेमा हॉल में 'पठान' के लिए पहली बार सुबह 9 बजे का शो चला था और 'जवान' के लिए यहां पर 6 बजे का शो चलाया गया था. 5:55 बजे सुबह के साथ 'डंकी' का ये पहला शो, शाहरुख की किसी फिल्म का सबसे जल्दी वाला शो भी बन जाएगा.
दोस्ती की कहानी है 'डंकी' शाहरुख खान की फिल्म, ऐसे दोस्तों की कहानी है जो किसी भी शर्त पर लंदन जाना चाहते हैं. इंग्लिश में हाथ टाइट रखने वाले ये नौजवान जब सीधे तरीके से अपना सपना पूरा करने में नाकामयाब रहते हैं, तो एक अवैध तरीका अपनाते हैं जिसे 'डंकी फ्लाइट' कहा जाता है. इस तरीके से गैर कानूनी रूप से सरहदें पार करते हुए लंदन पहुंचा जाता है. हालांकि, इन दोस्तों के साथ कुछ गलत हो जाता है और शाहरुख का किरदार 25 साल बाद सबकुछ ठीक करने निकल पड़ता है.
'डंकी' के लिए शनिवार को एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और जनता से इसे बहुत सॉलिड रिस्पॉन्स मिल रहा है, 21 दिसंबर की रिलीज के लिए फिल्म के डेढ़ लाख टिकट, दो ही दिन में एडवांस बुकिंग में बिक चुके हैं.