![काम के बदले करते हैं ऐसी डिमांड, सुनकर एक्ट्रेस को लगा झटका, सुनाया कास्टिंग काउच का दर्द](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202301/kaushiki_rathore-sixteen_nine.jpg)
काम के बदले करते हैं ऐसी डिमांड, सुनकर एक्ट्रेस को लगा झटका, सुनाया कास्टिंग काउच का दर्द
AajTak
'कृष्णा चली लंदन', 'गुड़िया हमारी सभी पे भारी' और 'स्टोरी 9 मंथ्स की' फेम कौशिकी राठौड़ जल्द ही 'दुर्गा और चारू' में निगेटिव रोल में नजर आने वाली हैं. एक इंटरव्यू में कौशिकी राठौड़ ने बताया कि जब उन्हें अपने करियर की शुरुआत की थी तो डायरेक्टर्स की ओर से उन्हें अजीब तरह की डिमांड्स आती थीं.
कहते हैं कि टीवी हो या फिर बॉलीवुड, एक्टिंग इंडस्ट्री में कदम रखना हर किसी के बस की बात नहीं. शुरुआती दिनों में बहुत कुछ झेलना पड़ता है. खराब बातें सुननी पड़ती हैं. न जाने कितने तो रिजेक्शन्स झेलने पड़ते हैं. फिर अगर आपको कोई सीरियल या फिल्म मिल भी जाए तो वह दर्शकों के बीच हिट या फ्लॉप हो, इसकी भी कोई गारंटी नहीं होती. बहुत मुश्किल से कोई एक्टर फैन्स के बीच अपनी जगह बना पाता है. कुछ ऐसा ही 'टीवी की बहू' कोशिकी राठौड़ के साथ हुआ. कौशिकी ने अपने हिस्से की मुश्किलें देखीं. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच के अपने एक्स्पीरियंस को बयां किया.
एक्ट्रेस ने बताया कास्टिंग काउच एक्स्पीरियंस 'कृष्णा चली लंदन', 'गुड़िया हमारी सभी पे भारी' और 'स्टोरी 9 मंथ्स की' फेम कौशिकी राठौड़ जल्द ही 'दुर्गा और चारू' में निगेटिव रोल में नजर आने वाली हैं. एक इंटरव्यू में कौशिकी राठौड़ ने बताया कि जब उन्हें अपने करियर की शुरुआत की थी तो डायरेक्टर्स की ओर से उन्हें अजीब तरह की डिमांड्स होती थीं.
इंडस्ट्री में बहुत बदलाव आया है, लेकिन केवल एक चीज है जो अबतक नहीं बदली है. वह है काम के बदले में फेवर मांगना. मेरे साथ भी कुछ ऐसा हुआ. जब मैंने ऑडिशन्स देने शुरू किए थे तो मुझे साउथ का एक प्रोजेक्ट मिला था. कौशिकी राठौड़ ने कहा कि सबकुछ पक्का हो गया था, लेकिन जब मुझे कॉन्ट्रैक्ट पकड़ाया गया तो उसमें कुछ कंडीशन्स रखी गई थीं. कुछ चीजों को लेकर कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा गया. मैंने तो इस तरह की चीजों के बारे में सिर्फ सुना ही था, लेकिन जब मेरे साथ ये चीज हुई तो मैं पूरी तरह हिल गई थी. मैंने उस ऑफर को ठुकरा दिया था, लेकिन जो उन्होंने मुझे बातें सुनाई थीं, उसने मेरे मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाया था.
इस वाकया के बावजूद भी मैं यह सोचती हूं कि हर कोई ऐसा नहीं होता है. हमें बस जरूरत होती है अच्छे और बुरे लोगों की पहचान करने की. लोगों को समझना होगा कि कॉम्प्रोमाइज करना सही नहीं है. अगर आपमें टैलेंट है तो आपको काम मिलेगा. वह कोई आपसे नहीं छीन सकता.
पिछले दिनों कौशिकी राठौड़ अपने वेट लॉस को लेकर सुर्खियों में आई थीं. इन्होंने तीन महीनों में 15 किलो वजन कम किया था. जो अपने आप में एक अद्भुत चीज है. फूडी होने के बावजूद कौशिकी राठौड़ ने एक्सरसाइज और डायट से फिगर को मेनटेन किया. इनका ट्रांसफॉर्मेशन वाकई में चौंका देने वाला था.