
काबुल में मस्जिद को निशाना बनाकर किया गया धमाका; कई नागरिकों की मौत
Zee News
काबुल की ईदगाह मस्जिद को निशाना बनाकर यह धमाका किया गया, जहां तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद की मां की स्मृति में प्रार्थना का आयोजन किया जा रहा था.
काबुलः अफगानिस्तान की राजधानी में इतवार को एक मस्जिद के गेट को निशाना बनाकर किए गए धमाके में कई नागरिकों की मौत हुई है. तालिबान के एक तर्जुमान ने यह जानकारी दी है. काबुल की ईदगाह मस्जिद को निशाना बनाकर यह धमाका किया गया, जहां तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद की मां की स्मृति में प्रार्थना का आयोजन किया जा रहा था. इस हमले के लिए किसी ने तत्काल जिम्मेदारी नहीं ली है. हालांकि, अगस्त के मध्य में तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह द्वारा किए जाने वाले हमलों में बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में दोनों चरमपंथी समूहों के बीच संघर्ष और गहराने की संभावना बढ़ गई है.
तालिबान को दुश्मन मानता है आईएस आईएस पूर्वी प्रांत नंगरहार में दबदबा रखता है और तालिबान को दुश्मन मानता है. इसने उसके खिलाफ कई हमलों का दावा किया है, जिसमें प्रांतीय राजधानी जलालाबाद में कई हत्याएं शामिल हैं. काबुल में हमले अब तक बेहद दुर्लभ माने जाते हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि अफगानिस्तान में तालिबान और आईएस के बीच की आपसी प्रतिद्वंद्विता से मुल्क में शांति बहाली की राह मुश्किल हो सकती है.