![काबुल में फिर दागे गए रॉकेट, पावर स्टेशन को बनाया गया निशाना](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/16/924422-rocket-blast-in-kabul.jpg)
काबुल में फिर दागे गए रॉकेट, पावर स्टेशन को बनाया गया निशाना
Zee News
गुरुवार शाम को काबुल में एक और हमले की खबर सामने आई है. यह हमला काबुल के पावर स्टेशन के पास हुआ.
काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में फिर से कई रॉकेट दागे गए हैं. यह हमला काबुल के पावर स्टेशन के पास हुआ है. हालांकि, अभी तक इस हमले में किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक इन हमलों में पावर प्लांट चपेट में आ सकता था. Several rockets hit the area near a power station in , local media reports.
▪️No damage or casualties reported so far.
More Related News