
कान के पास चिल्ला रही थी पत्नी, पति ने मार डाल; जहाज से समुद्र में फेंक दी लाश
Zee News
अमेरिका के एक कोर्ट ने एक पूर्व सर्जन को अपनी पत्नी की हत्या और करने और शव को जहाज से समुद्र में फेंकने का दोषी पाया है. कोर्ट ने कहा कि खुद को डॉक्टर कहने वाला ये शख्स असल में मानसिक रोगी है.
वॉशिंगटन: अमेरिका के एक पूर्व प्लास्टिक सर्जन को साल 1985 में अपनी पत्नी की हत्या का दोषी ठहराया गया है. कोर्ट के सामने रॉबर्ट बिरेनबाम (Robert Bierenbaum) ने कबूल किया कि उन्होंने ही अपनी पत्नी की हत्या. उन्होंने हत्या क्यों और कैसे की यह उससे भी ज्यादा चौंकाने वाला है. बिरेनबाम ने कोर्ट को बताया, 'घटना के दिन पत्नी गेल काट्ज (Gail Katz) मेरे कान के पास जोर-जोर से चिल्ला रही थी. मुझे गुस्सा आ गया. मैंने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. फिर लाश को चलती फ्लाइट से समंदर में फेंक दिया.'