![कहानी UP के छोटे से गांव में रहने वाले उस लड़के की, जिसे दुनिया Siddhant Chaturvedi के नाम से जानती है](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202201/sid_1200_0-sixteen_nine.jpg)
कहानी UP के छोटे से गांव में रहने वाले उस लड़के की, जिसे दुनिया Siddhant Chaturvedi के नाम से जानती है
AajTak
एक्टिंग में हाथ आजमाने से पहले सिद्धांत चतुर्वेदी सीए की पढ़ाई कर रहे थे. पर एक्टर बनने के लिये वो पढ़ाई छोड़ कर ऑडिशन देने लगे. सिद्धांत ने एक-दो साल नहीं, बल्कि पांच सालों तक ऑडिशन दिये. इसके बाद उन्हें इनसाइड एज वेबसीरीज में काम करने का मौका मिला.
बॉलीवुड एक ऐसी जगह है जहां हर दिन करोड़ों लोग एक्टर बनने का ख्वाब लेकर आते हैं. किसी का ख्वाब पूरा हो जाता है, तो कई निराश होकर अपने घर वापस लौट जाते हैं. इस लिस्ट में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो अपना सपना पूरा करने के लिये जी-जान एक लगा देते हैं पर हार नहीं मानते हैं. सिद्धांत चतुर्वेदी भी इन्हीं सितारों में से एक हैं.
More Related News