कसाइयों को बचाने के लिए कौन ले रहा किसानों का सहारा? योगी के मंत्री ने लगाए गंभीर आरोप
Zee News
उत्तर प्रदेश के मंत्री धर्मपाल सिंह ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश में किसानों का सहारा लेकर विपक्ष कसाइयों को बचाना चाहता है.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने सोमवार को राज्य विधानसभा में आरोप लगाया कि विपक्ष किसानों का सहारा लेकर कसाइयों को बचाना चाहता है. विधानसभा के बजट सत्र में, प्रश्न काल के दौरान सोमवार को कांग्रेस की आराधना मिश्रा 'मोना' ने राज्य सरकार से किसानों के फसलों को छुट्टा जानवरों से बचाने के लिए ठोस और सार्थक नीति बनाने की मांग की.
'कसाइयों को बचाना चाहता है विपक्ष' उन्होंने किसानों द्वारा खेतों में लगाये गए कटीले और धारदार तार को सरकार द्वारा प्रतिबंधित किये जाने का विषय भी उठाया. पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने अपने जवाब में कहा, 'विपक्ष किसानों का सहारा लेकर कसाइयों को बचाना चाहता है.' इस पर, विपक्षी सदस्यों ने नाराजगी जताई, जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने शोरगुल कर रहे विपक्षी सदस्यों को शांत कराने की कोशिश की.