
कश्मीर पर रूस ने इमरान खान को दिया झटका, फिर स्पष्ट किया अपना रुख
Zee News
कश्मीर मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण करने की नापाक कोशिशों में जुटे रहने वाले पाकिस्तान और प्रधानमंत्री इमरान खान को उस समय एक और करारा झटका लगा, जब रूस ने स्पष्ट रूप से कहा कि यह द्विपक्षीय मुद्दा है.
नई दिल्लीः कश्मीर मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण करने की नापाक कोशिशों में जुटे रहने वाले पाकिस्तान और प्रधानमंत्री इमरान खान को उस समय एक और करारा झटका लगा, जब रूस ने स्पष्ट रूप से कहा कि यह द्विपक्षीय मुद्दा है, जिसका हल भारत-पाकिस्तान की ओर से निकाला जाना चाहिए.
पाकिस्तान के नापाक इरादों को लगा झटका रूस की तरफ से यह बयान तब आया है जब पाक पीएम इमरान खान अगले महीने रूस जाने की योजना बना रहे हैं. पाकिस्तान की मंशा है कि रूस कश्मीर के मामले में मध्यस्थता करे, लेकिन रूस इसमें दखल देने से इनकार करता रहा है.