
कल्पना नहीं हकीकत है 'बेबी ड्रैगन', इस देश में रहते हैं ये अद्भुत जीव
Zee News
आज हम आपको इसी जीव के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे बेबी ड्रैगन कहते हैं.
वाशिंगटन: आग उगलता हुआ ड्रैगन एक ऐसा जीव है जो दुनिया भर के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होता है. लोग इसे फिल्मों ने देखते हैं और ये उनकी कल्पनाओं में हमेशा के लिए बस जाता है. पर क्या आपको मालूम है कि हूबहू ड्रैगन जैसा जीव सच में होता है. बस इसका आकार बेहद छोटा होता है. आज हम आपको इसी जीव के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे बेबी ड्रैगन कहते हैं.
24 किलोमीटर की विशाल गुफा सेंट्रल यूरोप का एक छोटा सा देश है स्लोवेनिया. सिर्फ 21 लाख की आबादी वाले इस देश की राजधानी ज़ुब्लज़ाना है. इसी ज़ुब्लज़ाना से करीब एक घंटे की दूरी पर दक्षिण-पश्चिम में पोस्टोजना गुफा है. यह इतनी बड़ी गुफा है कि इसका अपना रेलवे है. एक छोटी ट्रेन इसके 24 किलोमीटर के नेटवर्क के पहले दो भूमिगत कक्षों और सुरंगों के लिए चलती है.