कर्नाटक विजय के बाद अब पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में कांग्रेस की तैयारी, 41 लोकसभा सीटों की समीक्षा, क्या है प्लानिंग?
Zee News
माना जा रहा है कि पड़ोसी राज्य कर्नाटक में हुई प्रचंड जीत के बाद महाराष्ट्र में भी कांग्रेस अपने पुराने जनाधार को पाने के जबरदस्त प्लानिंग पर काम कर सकती है. अगले साल प्रस्तावित लोकसभा और विधानसभा दोनों ही चुनावों में कांग्रेस अपनी सीटें बढ़ाकर राज्य की राजनीति में अपने दखल को और ज्यादा मजबूत करना चाहेगी.
मुंबई. कर्नाटक में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद अब कांग्रेस ने पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. 2024 के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी ने 41 सीटों की समीक्षा की है. मुंबई के छह निर्वाचन क्षेत्रों के साथ ही चंद्रपुर सीट की समीक्षा अलग-अलग की जाएगी. पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि महा विकास आघाड़ी (एमवीए) की बैठक में सीटों के बंटवारे पर चर्चा की जाएगी. महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं.
बिहार में मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा ने शनिवार को विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार सियासी हमला बोला. राजद नेता के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'थका हुआ मुख्यमंत्री' बताए जाने पर सदा ने पलटवार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने ही तेजस्वी यादव को दो बार डिप्टी सीएम बनाया, उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए.