![करोड़ों की इन कार के मालिक हैं टीवी एक्टर राम कपूर, अब खरीदी 5 करोड़ की फरारी](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202211/ram_gautami-sixteen_nine.jpg)
करोड़ों की इन कार के मालिक हैं टीवी एक्टर राम कपूर, अब खरीदी 5 करोड़ की फरारी
AajTak
पिछले साल जुलाई की महीने में राम कपूर ने ब्लू कलर की पॉर्श कार खरीदी थी. 911 करेरा एस की कीमत उस समय 1.83 करोड़ बताई जा रही थी. पॉर्श ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर राम कपूर और उनकी पत्नी की फोटो गाड़ी के साथ शेयर की थी. अब राम ने फरारी खरीदी है, जिसकी कीमत 5.40 करोड़ बताई जा रही है.
इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर राम कपूर ने फरारी खरीद ली है. हां, फरारी. वह अब एक और लग्जूरियस कार के प्राउड ओनर बन चुके हैं. ऑरेंज कलर की राम कपूर ने फरारी गाड़ी खरीदी है, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. फैन्स यह सोचकर हैरान हैं कि 5.40 करोड़ की कीमत वाली इस गाड़ी के अब राम कपूर मालिक हैं.
राम ने खरीदी लग्जूरियस कार सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने राम कपूर और उनकी पत्नी की फोटो ऑरेंज फरारी संग शेयर की है. राम कपूर की वाइफ गौतमी कपूर ने कॉमेंट कर लिखा है कि विरल तुम बहुत ही स्वीट हो. अब मुंबई की सड़कों पर राम कपूर को इस फरारी गाड़ी में स्पॉट किया जाएगा. बता दें कि राम कपूर की यह गाड़ी ड्रीम कार थी. अब एक्टर ने इसे खरीदकर अपना सपना पूरा कर लिया है. हालांकि, फरारी की गाड़ियों की अगर कीमत पर बात करें तो यह 4-7 करोड़ के बीच उपलब्ध हैं.
पिछले साल जुलाई की महीने में राम कपूर ने ब्लू कलर की पॉर्श कार खरीदी थी. 911 करेरा एस की कीमत उस समय 1.83 करोड़ बताई जा रही थी. पॉर्श ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर राम कपूर और उनकी पत्नी की फोटो गाड़ी के साथ शेयर की थी. पॉर्श ने यह स्पोर्ट्स कार अप्रैल 2019 में लॉन्च की थी.
इंडस्ट्री में अपने काम और फाइनेंशियल स्टेबिलिटी पर बात करते हुए एक इंटरव्यू में राम कपूर ने कहा था कि मैं अच्छी तरह समझता हूं कि इस इंडस्ट्री में कुछ सर्टेन नहीं है. इस प्रोफेशन में आपके साथ कब, कहां, क्या हो जाए नहीं पता. जब आपके पास दूसरा कोई काम आता है, तभी आप निश्चिंत होते हैं कि पैसा आप कमा रहे हैं. फाइनेंशियल स्टेबल रहना एक अहम चीज है. मैं खुद को इस चीज में खुशकिस्मत समझता हूं कि मैं बिजी रहता हूं. मेरे पास काम है और मैं पैसा कमा रहा हूं. मैंने उन लोगों को भी देखा है जो मेरे से ज्यादा टैलेंटेड हैं और करियर वाइज वह खराब साबित हो रहे हैं. मैं यह नहीं कहता कि मैंने हर चीज अपने टैलेंट के दम पर पाई है, कुछ किस्मत से भी पाई है. जो कि करियर में अहम रोल प्ले तो करता है.