करण जौहर ने छूए Anil Kapoor के पैर, स्टेज पर कूदे एक्टर, लोग बोले- एवरग्रीन एक्टर
AajTak
बीते दिन फिल्म जुग जुग जियो का ट्रेलर लॉन्च हुआ. ट्रेलर लॉन्च इवेंट में फिल्म की स्टारकास्ट और टीम ने एक दूसरे संग खूब मस्ती-मजाक किया. एक वीडियो में अनिल कपूर और करण जौहर का मजाकिया अंदाज देखकर तो लोगों की हंसी नहीं रुक रही है.
...कहते हैं कि अगर दिल जवां हो तो इंसान कभी बूढ़ा हो ही नहीं सकता है. ये बात बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर पर बिल्कुल फिट बैठती है. अनिल कपूर अपनी फिट बॉडी और हैंडसम लुक्स से ही यंगस्टर्स को टक्कर नहीं देते हैं, बल्कि अपने एनर्जेटिक अंदाज से भी उनपर भारी पड़ते हैं. करण जौहर संग अनिल कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर के फन लविंग नेचर को देखकर आप भी वाह... कहने से खुद को रोक नहीं पाएंगे.
करण जौहर संग अनिल कपूर की मस्ती
बीते दिन फिल्म जुग जुग जियो का ट्रेलर लॉन्च हुआ. ट्रेलर लॉन्च इवेंट में फिल्म की स्टारकास्ट और टीम ने एक दूसरे संग खूब मस्ती-मजाक किया. एक वीडियो में अनिल कपूर और करण जौहर का मजाकिया अंदाज देखकर तो लोगों की हंसी नहीं रुक रही है.
दरअसल, करण जौहर फिल्म की स्टारकास्ट को स्टेज पर बुलाते हैं और जैसे ही अनिल कपूर आते हैं तो करण उनके पैर छूने की कोशिश करते हैं. ऐसे में अनिल कपूर पीछे की तरफ जंप कर देते हैं. अनिल कपूर इतनी जोर से कूदते हैं कि उनके शेड्स तक नीचे गिर जाते हैं. एक्टर अपने सनग्लासेस उठाने के बाद करण को हंसते हुए गले लगा लेते हैं और इशारों से उन्हें दोबारा पैर ना छूने को कहते हैं.
करण जौहर पर भड़के पाकिस्तानी सिंगर Abrar ul Haq, फिल्म में गाना चुराने का आरोप, बोले- लीगल एक्शन लूंगा
Taarak Mehta: 'तारक मेहता...' फैंस को झटका! शैलेष लोढ़ा के बाद अब 'बबीता जी' छोड़ेंगी शो? Munmun Dutta को मिला इस रियलिटी शो का ऑफर